May 20, 2024

राजमिस्त्री का इलाज के दौरान नेपाल में हुई मौत, घर में पसरा मातम

0

राजमिस्त्री का इलाज के दौरान नेपाल में हुई मौत, घर में पसरा मातम

31 अक्टूबर 2018 की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम!

1 नवम्बर 2018 की रात राजमिस्त्री का अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई मौत!

बलुआ बाजार प्रतिनिधि

बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर घनश्याम वाड 11 निवासी हरिप्रसाद मुखिया (40) वर्ष की मौत बीती रात विराटनगर के गोल्डेन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी!मालूम हो कि 31 अक्टूबर को श्री मुखिया त्रिवेणीगंज से राजमिस्त्री का काम करके अपनी बाइक से घर विशनपुर घनश्याम आ रहे थे इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने बलुआ पुरानी रेफरल अस्पताल से आधा किलोमीटर पूरव गैंडा नदी के समीप सुनसान जगह पर उनके साथ हाथापाई करते हुए चाकू गोद कर घायल कर दिया था! खुन से लथपथ अवस्था में ही मुखिया अपने घर पहुँच कर पत्नी से आप बीती बताई उनहोनें घर वालो से सिर्फ इतना ही कह पाया कि मुझे बदमाशों ने पेट में चाकू मार दिया है जल्दी इलाज के लिए ले चलो इसके बाद वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े! घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना देते हुए इलाज के लिए पहले वीरपुर एलएन अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखते हुए बाहर रेफर कर दिया !परिजनो ने बेहतर इलाज के लिए विराटनगर ले गये जहाँ गोल्डेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था काफी देर तक आसीयू में भर्ती रहने के बाद श्री मुखिया ने गुरूवार की रात अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया! श्री मुखिया की मौत के बाद गाँव में कई तरह की चर्चाएँ हो रही है लोगों का कहना है कि घटना के बाद जब पुलिस को सूचना दी गई तो काफी देर से पुलिस घटना स्थल पर पहुँची जब तक पुलिस पहुँचती तबतक अपराधी भाग चुके थे !हलाकि पुलिस को घटना स्थल से एक देशी कट्टा व गोली की खाली खोका भी बरामद हुआ था लेकिन अभी तक पुलिस को हथियार व अपराधी के बारे में कोई सबूत हाथ नहीं लगी है!उधर हरिप्रसाद की मौत के बाद घर में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है!पत्नी रीना देवी व उनकी सास मौत की खबर सुनते ही बार बार बेहोश हो रही थी! परिजनो को यह चिंन्ता सता रही है कि आखिर पाँच नवालक का पठन पाठन व सादी कैसे होगा! इस घटना को लेकर लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ है लोगों का कहना है कि आखिर लोग कैसे अपने अाप को सुरक्षित महसुस करेगें साम में ही अपराधी द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है! इस बाबत जब घटना के संदर्भ में बलुआ थाना अध्यक्ष उपेन्दर सिंह से पूछा गया तो उनहोनें बताया मृतक श्री मुखिया की पत्नी रीना देवी के लिखित आवेदन पर बलुआ /वीरपुर कांड संख्या 274/18 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *