May 9, 2024

बिहार-कानु विकास संघ की बैठक-लखीसराय

0

बिहार-कानु विकास संघ की बैठक-लखीसराय

लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिर्पोट

दिनांक-14/11/2018

कानु विकास संघ की बैठक

ऐंकर – लखीसराय जिला कानु विकास संघ लखीसराय के तत्वावधान मे जिला कार्यालय पुरानी बाजार परमेशवर साव के मकान मे एक अवशयक बैठक बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बालेश्वर साव संचालन श्री साव ने किया. बैठक मे आने वाले 18/11/2018 को पटना के गाॅधी मैदान मे आयोजित होने वाले कानु हलवाई चेतना रैली को सफल बनाने पर विचार किया गया है. जिसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अवसर पर कानु विकास संघ के राष्ट्रीय सयोजक विजय कुमार गुप्ता, कानु विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष कानु विकास संघ चेतना रैली के प्रदेश सह संयोजक भाई कुन्दन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे . उक्त अतिथियो के निर्देशानुसार रैली की तैयारी हेतु 25 सदस्यीय जिलास्तरीय संयोजक मंडल बनाया गया. संघ के राष्ट्रीय संयोजक विजय कुमार गुप्ता कानु समाज को सत्ता मे हिस्सादारी पाने के लिए 18 नवम्बर को पटना गाँधी मैदान मे आने का आवाहन किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाई कुन्दन कुमार कानु जाति को अनुसूचित जाति मे शामिल कराने हेतु एक जूट होकर रैली मे लखीसराय जिला से अधिक से अधिक स्वाजातीय की भागादारी सुनिश्चित कराने की बात कही. साथ-साथ जिलाध्यक्ष बालेश्वर साव एक पूर्व अध्यक्ष प्रयाग नारायण ने 17 नवम्बर को श्याम 06:00 बजे झाझा पटना ईएमयू ट्रेन से सभी को पटना चलने के लिए सुनिश्चित करने की बात किये है. तथा जन सम्पर्क अभियान 11 नवम्बर 2018 से भाई कुन्दन गुप्ता जिलाध्यक्ष बालेश्वर साव के द्वारा दो प्रचार गाडी़ से लखीसराय जिला के सभी गाॅव जा कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ अन्य जिलो मे भी प्रचार की गाडी़ जिसमें जमुई जिला, मुगेंर जिला, बेगुसराय जिला , समस्तीपुर जिला एवं अन्य जिलों मे जनसंपर्क अभियान 17 नवम्बर तक चलाया जाऐगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *