May 19, 2024

सुपौल: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसा -ए-सिरते नवी का आयोजन आगामी 21 नवंबर को

0

सुपौल: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसा -ए-सिरते नवी का आयोजन आगामी 21 नवंबर को

इरशाद आदिल /छातापुर, सुपौल (बिहार)

छातापुर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार में आगामी 21 नवम्बर की रात ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक दिवसीय अमन व शांति के पैगाम जलसा-ए-सिरते नवी का आयोजन किया जाएगा ।ख़ादिमें मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी ने बताया कि इस्लामी कैलण्डर के मुताबिक 12 रबीउलअव्वल (21नवम्बर) को पैगंबर हजरत मोहम्मद (सo) साहब के जन्मदिवस के इस मुबारक मौके पर जामा मस्जिद चौक महद्दीपुर बाजार में आगामी 21 नवम्बर की रात एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया जाएगा । तिलावते कुरआन पाक से जलसा का आगाज होगा। इसमें बाहर से आए उलेमा केराम मौलाना कासिम मुजफ्फरपुरी साहब, मौलाना मुफ्ती सोहराब नदवी साहब नाएव नाजिम इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना, मौलाना अबदुल माजिद कासमी चतुरवेदी साहब पटना, मौलाना अनजार आलम कासमी साहब नाएव काजी ए शरियत मरकजी दारूल कजा इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना, मौलाना अबु कासिम रहमानी साहब काजी ए शरियत दारूल कजा सुपौल, दरभंगा मौलाना मुफ्ती शमीम अकरम रहमानी साहब मोआवीन काजी ए शरियत दारूल कजा इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना, कारी शाहिद हुसैन रहमानी साहब मदरसा रहमानियां सुपौल दरभंगा सहित दिग्गज शौरा-ए-कराम तशरीफ लाएंगे । जलसा को सफल बनाने में वकील मंसुरी, महफुज आलम, मुस्तफा मंसुरी, दानिश खान, आकिल ओवैसी, आदिल अंसारी, जाबैद नेता जी, उजाला अंसारी, फखरूददीन मंसुरी, अली शेर, छोटे अंसारी, जनीफ खान, नईम खान, मोबीन अंजूम आदि लोगो का मुख्य भूमिका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *