April 30, 2024

सहरसा- बच्चों को परिभ्रमण नहीं कराने पर अभिवावकों ने किया विधालय परिसर में प्रदर्शन

0

सहरसा- बच्चों को परिभ्रमण नहीं कराने पर अभिवावकों ने किया विधालय परिसर में प्रदर्शन

DBN NEWS सहरसा।बिहार।

सहरसा – नोहट्टा प्रखंड अंतर्गत केंदलि पंचायत कें उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौर पाड़ा में सोमवार को जब बच्चों के अभिभावक प्रधानाचार्य से पूछा इस साल बच्चे को परिभ्रमण क्यों नहीं कराया गया उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को धक्का मार कर के गेट के बाहर कर दिया और गेट में ताला लगा दिया इसी आक्रोश में बच्चों के अभिभावकों ने सड़क पर आकर हल्ला करना शुरू किया और जब वहां मीडिया कर्मी आए और वही स्कूल पर गए तो गेट में ताला लगा कर सभी शिक्षक बैठे हुए थे ये है सुशासन सरकार का कुशासन राज और शिक्षक एवं शिक्षिका राष्ट्रपति उप राष्ट्रपति का नाम नहीं मालूम बच्चों को क्या देंगे शिक्षा ! एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ स्कूल के शिक्षक का बाथरूम एवं सफ़ाई पर कोई ध्यान ही नही ! आपको बता दे की नौहट्टा बी ओ इतने भोले हैं उनसे कोई सवाल करें वह मीडिया के सामने कुछ बोलने से इनकार कर देते हैं ना ही उस पर कोई करवाई करते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *