May 20, 2024

दरभंगा-श्री श्री 108 श्री कार्तिक गणेश पूजनोत्सव,301 कुँवारी कन्याओं ने लिया कलश शोभा यात्रा में भाग-घनश्यामपुर

0

दरभंगा-श्री श्री 108 श्री कार्तिक गणेश पूजनोत्सव,301 कुँवारी कन्याओं ने लिया कलश शोभा यात्रा में भाग-घनश्यामपुर

DBN NEWS EXCLUSIVE REPORT

पुन्हद।घनश्यामपुर।दरभंगा

बिगत लगभग 40 वर्षों से जिला के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के पुन्हद गॉव में कार्तिक गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता आ रहा है इस मौके पर पुन्हद गॉव स्थित कार्तिक गणेश मंदिर परिसर से महोत्सव की शुरुआत कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया जाता है ।बताया जाता है की पिछले 40 वर्षों से यहां ये पूजा किया जाता है आपसी सौहार्द भाईचारे को लेकर कार्तिक गणेश महोत्सव मनाया जाता है। बताया जाता है कि पूर्व में जब अत्याचार हद से ज्यादह बढ़ गई थी अपराध चरम सीमा पर पहुंच गई थी देवी देवताओं को राक्षस से से मुक्ति दिलाने के लिए देवी देवताओं का सेनापति भगवान कार्तिक को बनाया गया था तब जाकर भगवान कार्तिक ने राक्षसों का बध किया था इसलिए हैयह आपसी सौहार्द को लेकर यहां भी कार्तिक गणेश महोत्सव मनाया जाता है।इस मौके पर बाल खेलकूद के साथ साथ दंगल कार्यक्रम भी कराया जाता है।रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।इस वर्ष 301 कुंवारी कन्याओं ने निकाला कलश शोभा यात्रा निकाला जो कार्तिक गणेश मंदिर परिसर से होते हुए नवटोल होते हुए पुन्हद पूर्वी व पुन्हद पश्चिमी के रास्ते रही टोल ,कचोटा होकर रामपुर मोर के बाद पुनः वापस मंदिर परिसर में कलश को रखा जाएगा।योगा एसोसिएशन दरभंगा के सचिव रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आज संध्या में योगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसका प्रशिक्षण अंजनी कुमार सिंह व श्रवण कुमार सिंह देंगें व आगामी 26 नवम्बर के सुबह तक योगा शिविर का आयोजन किया जाना है ये जानकारी रविन्द्र कुमार सिंह ने दी। 24 नवम्बर को बाल खेलकूद व दंगल संध्या में कीर्तन व रात्रि में नाट्य कला का आयोजन किया जाना है।कलश शोभा यात्रा के मौके पर गणेश प्रसाद,कन्हैया जी,मिथिलेश सिंह,शोभाकांत सिंह,भूषण सिंह,चंदन सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह,रमन कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *