May 9, 2024

सुपौल-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन

0

सुपौल-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक दिवसीय जलसा-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन

DBN NEWS -सुपौल

इरशाद आदिल ।छातापुर, सुपौल

सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक दिवसीय अमन व शांति के पैगाम को लेकर जलसा-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया । जलसा कमिटी अध्यक्ष ख़ादिमें मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी ने बताया कि इस्लामी कैलण्डर के मुताबिक 12 रबीउलअव्वल (21नवम्बर) को पैगंबर हजरत मोहम्मद (सo) साहब के जन्मदिवस के इस मुबारक मौके पर यह जलसा का आयोजन किया गया । तिलावते कुरआन पाक से जलसा का आगाज किया गया । इसमें पटना से आए मौलाना अबदुल माजिद कासमी चतुर्वेदी ने वेद, रामायण, क़ुरआन का मंत्र पढ़कर मौजूद लोगों को उर्दू में ट्रांसलेट कर के समझाया । उन्होंने कहा इस्लाम दुनिया में अमन शांति का पैगाम देता है।
मौलाना अब्दुल माजिद कासिम चतुर्वेदी ने कहा कि इस्लाम धर्म मे शिक्षा की बहुत कमी है, इसलिए उन्होंने मुसलमान भाइयों से अपने अपने बच्चें को सबसे पहले शिक्षा देने की बात कही। उंन्होने जलसा में मौजूद लोगों से समाज की औरत को सम्मान देने की बात कही , उन्होंने ने कहा की सिर्फ अपने ही घर की औरत को माँ, बहन, बेटी नही समझे बल्कि समाज मे किसी भी धर्म की औरत को अपनी माँ, बहन, बेटी समझ कर उन्हें सम्मान दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *