May 20, 2024

दरभंगा । हैंडबॉल – सीनियर टीम का नही दिखा जलवा 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ मैच-घनश्यामपुर

0

दरभंगा । हैंडबॉल – सीनियर टीम का नही दिखा जलवा 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ मैच-घनश्यामपुर

पुन्हद ।घनश्यामपुर।दरभंगा

जिला के घनश्यामपुर अंतर्गत पुन्हद कार्तिक गणेश महोत्सव के चौथे दिन बालिका वर्ग के हैंडबॉल मैच में जूनियर टीम का मुकाबला सीनियर टीम के साथ हुई खेल में पहले हॉफ टाइम में सीनियर टीम का पलरा जूनियर टीम पर भारी रहा परंतु दूसरे हॉफ टाइम में जूनियर टीम ने वापसी करते हुए सीनियर टीम को नाकोदम कर दिया व 2-2 गोल के साथ बराबरी करते हुए मैच को बराबरी पर खत्म किया सीनियर टीम की कमान मृणालिनी कुमारी संभाल रही थी उधर बालक वर्ग में मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए जूनियर टीम को 9-7 से शिकस्त दी।जहां मुकेश व हर्ष ने दो दो गोल दागे तो आयुष ने एक गोल दाग कर जूनियर टीम को जबरदस्त शिकस्त दी।जूनियर टीम की कमान कमलेश ने संभाल रखा था।अंत मे कुश्ती प्रतियोगिता में नरेश यादव 84 किलोग्राम का मुकाबला सतीश यादव 63 किलोग्राम से हुआ जहां रिंग में उतरे नरेश यादव ने एक तरफा मुकाबला करते हुए सतीश यादव को पटखनी दे दी।इधर सैफुल्ला 57 किलोग्राम का मुकाबला संजय यादव 60 किलोग्राम के पहलवान से हुआ ।जहां संजय यादव ने सैफुल्ला को चित कर दिया।अंत मे कल और आज के दंगल में भाग लिए पहलवानों को संध्या में पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।इस मौके पर रविन्द्र कुमार सिंह, शोभा सिंह,चंदन यादव,रामवृक्ष यादव,मनोज कुमार सिंह , कन्हैया कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *