May 21, 2024

दरभंगा-मैक्सिको की 9 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के मौके पर विदेशियों का भव्य स्वागत

0

दरभंगा-मैक्सिको की 9 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के मौके पर विदेशियों का भव्य स्वागत

घनश्यामपुर । दरभंगा । बिहार

दरभंगा – बुधवार को जिला के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय तुमौल में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम ( सुरक्षित शनिवार ) के अध्ययन के मौके पर मैक्सिको की 9 सदस्यीय टीम व साथ मे दिल्ली से दो सदस्यीय यूनिसेफ की टीम पहुंची।जहां यूनिसेफ के बैनर तले दरभंगा, सुपौल व पूर्वी चंपारण जिला के स्कूलों के बच्चों ने अपने करतब दिखाएं इस मौके पर बच्चों ने आपदा समन्धित बातों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।विदेशियों ने भी बच्चों के इस करतब को देख खूब तालियां बजाई । हालांकि हिंदी,मैथिली व भोजपुरी भाषाओं पर पकड़ नही होने के कारण मैक्सिको से आई टीम को खाकी परेसानी भी हुई ट्रांसलेटर भी जल्दबाजी करते हुए दिखे।मीडिया के लोगों ने मैक्सिको से आए टीम से लगातार बात करने का प्रयास किया परंतु भाषाओं पर पकड़ नही होने के कारण ट्रांसलेटर भी टालमटोल करते रहे।आयोजन कमिटी भी टालमटोल करती रही।वहीं सहायक जिला अधिकारी विवेक रंजन मैत्रे ने इसे एजुकेशनल टूर बताया कहा हमारे पड़ोसी देश मैक्सिको से हमारा सम्बंध हमेशा अच्छा रहा है।इस लिए वो लोग आपदा की जानकारी लेने व कुछ जानकारी देने इंडिया आई है।इस मौके पर बिरौल एसडीओ ब्रजकिशोर लाल , घनश्यामपुर BDO शमश तबरेज , C O दीनानाथ कुमार, BEO पीतांबर प्रसाद, SHO संजय कुमार सिंह,प्रखंड प्रमुख मुद्रिका देवी,उप प्रमुख नसर नबाब,जिला परिषद सदस्य दीपक मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, DPO,mssp रंजू कुमारी सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

DBN NEWS के लिए M.Raja घनश्यामपुर।दरभंगा।बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *