May 16, 2024

दरभंगा के पारस अस्पताल पर लगा सघन आरोप, मृतक के परिजनों ने किया घंटो हंगामा

0

दरभंगा के पारस अस्पताल पर लगा सघन आरोप, मृतक के परिजनों ने किया घंटो हंगामा

DBN NEWS दरभंगा।बिहार

क्या सच मे दरभंगा के पारस में मरे हुए व्यक्ति का इलाज संभव है ?

दरभंगा – बुधवार को बस कि ठोकर से बाइक सवार समस्तीपुर जिला निवासी किशोर ठाकुर के पुत्र राज कुमार ठाकुर और लहेरियासराय के खाजा सराय मोहल्ला निवासी जितेन्द्र ठाकुर का दोनार/बेनीपुर मार्ग के देकुली चट्टी चौक पर बस की चपेट में आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए जितेन्द्र ठाकुर को दरभंगा डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया ! लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण दरभंगा पारस में भर्ती करवाया गया ! परिजनों का कहना है कि रास्ते में ही जितेन्द्र ने दम तोड़ दिया। लेकिन दरभंगा पारस के अंदर 3 घंटा शव को रख कर उपचार के नाम पर 72 हजार का परिजनों से मांग किया गया । वहीं परिजनों से कहा गया कि 8 यूनिट खून की जरूरत है उनलोगों के द्वारा 8 यूनिट खून दिया गया । मौत के बाद परिजनों ने दरभंगा लहेरियासराय मुख्य सड़क को कई घंटे तक जाम रखा हम आपको बता दे दरभंगा पारस की ये कोई नयी बात नहीं है यहाँ के डॉक्टर का रोज कि दिनचर्या है। अब देखते हैं कि परिजनों की बात में कितनी सच्चाई है या फिर किसी कारण ऐसी सोची समझी साजिश की गई ये तो जांच का विषय है।

DBN NEWS दरभंगा।बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *