May 15, 2024

दरभंगा – दीप प्रज्वलन के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन

0

दरभंगा – दीप प्रज्वलन के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन

दरभंगा।बिहार

दरभंगा – लोक भाषा प्रचार समिति बिहार शाखा के तत्वाधान में राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के बीच दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ!

संस्कृत राष्ट्रभाषा होती तो हम अपनें जड़ों से नही कटते – प्रो.इन्दिरा झा(मुख्य अतिथि)

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृत राष्ट्रभाषा होती तो उसकी सर्वस्वीकार्यता ज्यादे होती ॥ बच्चों को संबोधित करतें हुए उनोह्ने कहा कि यदि आपको यथार्थ ज्ञान और विज्ञान जानना हैं तो संस्कृत जानना परम आवश्यक हैं चूंकि हमारे वेद और उपनिषद संस्कृत में हैं । अनुवादित ज्ञान लेनें पर अर्थ बदलने का भी संशय रहता हैं । विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐपेक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो.के.के.चौधरी नें कहा कि संस्कृत को जानकर एवं दैनिक व्यवहार में लाकर ही हम अपनें ऐतिहासिक संस्कृति क़ा संरक्षण एवं संवर्धन कर पाएंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में ई.प्रभाष चन्द्र झा नें ऐसे आयोजन के समिति क़ा आभार जताया ॥ अध्यक्षीय उदबोधन में लोक भाषा प्रचार समिति के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो.जयशंकर झा नें कहा कि दशकों से समिति संस्कृत को बढ़ावा देनें के लगी हैं ॥ आगे उनोह्ने कहा कि दिव्यांग बच्चें शिव के साक्षात स्वरूप होतें हैं इसलिए संभाषण शिविर क़ा शुभारंभ यही से हुआ हैं ॥ आगे पूरे राज्य में समिति क़ा संभाषण शिविर लगाने क़ा व्यापक कार्य योजना हैं ॥ सम्भाषण प्रशिक्षक के रूप में डा.शंभूकांत झा एवं डा.रिपुसूदन झा नें संस्कृत कैसे बोल चाल की भाषा बनें इसे सरल कर दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित किया ॥ विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश किरण नें कार्यक्रम क़ा संचालन एवं समस्त अतिथियों क़ा स्वागत किया ॥ लगभग 40बच्चें इस प्रशिक्षण में भाग लें रहें हैं।

DBN News दरभंगा।बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *