April 20, 2024

उत्तरप्रदेश – सरकार के दावे हो रहे खोखले साबित, फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को लतियाया

0

उत्तरप्रदेश – सरकार के दावे हो रहे खोखले साबित,
फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को लतियाया

जनपद । उत्तरप्रदेश

शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद भी स्कूलों में छात्रों के साथ बर्बरता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जनपद चन्दौली क्षेत्र के चकिया के मुहम्मदाबाद
स्थित एक निजी स्कूल में फीस न जमा कर पाने के कारण प्रिंसिपल ने बच्चे को न ही सिर्फ अपशब्द बोला बल्कि लात घुसो से पिटाई कर स्कूल से निकाल दिया
आप तस्वीरों में देख सकते है,ये सभी बच्चे 9 वी और 10 वी के छात्र है, ये बच्चे स्कूल के प्रबंधक के कृत्यों से नाराज होकर लामबंध हो गये,और एकत्र होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है,छात्रों ने आरोप लगाया कि हम समय से फीस नही जमा कर पाये।जिससे नाराज प्रिंसिपल ने हम लोगों को अपशब्दो का प्रयोग किया बल्कि हम लोगो की लाट – घुसो व डंडे से पिटाई कर स्कूल से निकाल दिये,जिसके कारण वर्तमान समय मे चल रही परीक्षा से भी हम वंचित रह गये
बच्चों की बयान ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही शिक्षा अधिकार के दावों का पोल खोल कर रख दिया है भले ही सुबे के मुखिया मंच व से नौकरशाहों को नसीहत देते नजर आते हो लेकिन वर्तमान समय में उनके नौकरशाह ही उनके मंसूबों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं। बरहाल छात्र व छात्र के अभिभावक स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली जा रहे हैं । अब देखना यह दिलचस्प होगा वहीं पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी इस मामले में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं

बाइट: जितेंद्र मौर्य छात्र प्रतिभा स्कूल

DBN NEWS के लिए उत्तरप्रदेश से शमशेर चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *