April 26, 2024

अनाथ एवं दिव्यांग के क्षेत्र में डॉ0जयशंकर झा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान

0

अनाथ एवं दिव्यांग के क्षेत्र में डॉ0जयशंकर झा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान

ब्यूरो रिपोर्ट / एम राजा डीबीएन न्यूज़ दरभंगा

अनाथ एवं दिव्यांगों कें क्षेत्र में डा0 जयशंकर झा के उल्लेखनीय कार्य को मिला राष्ट्रीय पहचान पटना में डा0 जयशंकर झा हुए लाइफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर अनाथों एवं दिव्यांगों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनें हेतु यह सम्मान दिया गया ॥ यह सम्मान होटल पनास में एक लम्हा जिंदगी के नाम फाउंडेशन के सहयोग से द एचीभर गैलरी संस्था द्वारा दिया गया ॥ 1962 ईसवी तक एशिया के दूसरें एवं भारत वर्ष के सबसे बड़े अनाथालय कामेश्वरी प्रिया पूअर होम दरभंगा को पुनः अनाथों के लिए खोलने हेतु ऐतिहासिक संघर्ष को देखते हुए उन्हें इस सम्मान हेतु चयनित किया गया ॥ बिहार मानवाधिकार आयोग से लेकर माननीय पटना उच्च न्यायालय तक की लंबी कानूनी लड़ाई सफलतापूर्वक लड़कर अनाथों के अधिकार को सुनिश्चित करनें क़ा डा0 झा क़ा प्रयास सर्वविदित हैं । एक तरफ विशिष्ट अतिथि आई.ए.एस संजय कुमार सिंह नें पुष्प गुच्छ देकर तो डी.जी गुप्तेशवर पांडे नें स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।कार्यक्रम में उदघाट्नकर्ता के रूप में राज्यसभा सांसद आर.कें सिन्हा तो समापन सत्र विशिष्ट अतिथि कें रूप में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा नें युवाओं क़ा हौसला अफजाई किया ॥ सम्मानित होनें कें बाद अपनें उदबोधन में डा.झा नें कहा सम्मान पानें कें बाद अनाथों एवं दिव्यांगों कें प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गयी हैं ॥ आगे उनोह्ने 32विधाओं में पुरस्कृत सभी एचीभर को बधाई देते हुए एचीभर गैलरी कें संयोजक सह बिहार स्टेट ऐड्स नियंत्रण समिति कें असिस्टेण्ट डाइरेक्टर (युवा)आलोक सिंह को साधुवाद दिया ॥ विदित हों कि देश भर से मंगाए गयें आवेदन में समाजसेवा कें क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनें वालें 22राज्यों कें प्रतिभागियों नें भाग लिया ॥ आचार्य सुदर्शनज़ी महाराज, डा.संत कुमार चौधरी ,डा.देवनारायण यादव डा.एच.एन.झा ,शिव किशोर रॉय ,डा.इन्दिरा झा , डा.कें.कें.चौधरी ,ए.के.कश्यप डा.राजेश्वर पासवान ,प्रो.उदयशंकर मिश्रा ,उज्ज्वल कुमार , जयप्रकाश पाठक, डा.अंजू अग्रवाल, मनमोहक सरावगी, डा.सुमित कुमार मंडन ,काजी मुमताजुल हक, सूचित मंडल समेत अन्य शिक्षाविदों एवं गणमान्य लोगों इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त करतें हुए डा.झा को बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएँ दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *