May 7, 2024

आदर्श पंचायत नरमा के विधालयों में शिक्षकों को खुली छूट. बच्चों के भविष्य के साथ खुल्लमखुल्ला खिलवाड़, 10 बजकर 30 मिनट तक भी विधालय नही पहुंचते हैं शिक्षक

0

आदर्श पंचायत नरमा के विधालयों में शिक्षकों को खुली छूट. बच्चों के भविष्य के साथ खुल्लमखुल्ला खिलवाड़, 10बजकर 30 मिनट तक भी विधालय नही पहुंचते हैं शिक्षक

ब्यूरो रिपोर्ट /एम राजा डीबीएन न्यूज़ अलीनगर, दरभंगा

प्रखंड में शिक्षा की स्थिति में सुधार नही

ऑपरेशन क्लीन बोल्ड का आज तीसरा दिन

प्रखंड अलीनगर

पंचायत – आदर्श पंचायत नरमा

जिला के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र में अगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की जाए तो ये बात कतई भी अलीनगर के लिए शोभा नहीं देता।बिगत कुछ दिनों से अलीनगर की शिक्षा व्यवस्था धूमिल हो गई है। पदाधिकारी की बात करें तो सिर्फ फोर्मनलिटी ( कोरम) ही पूरी की जाती है ऐसे में अलीनगर की शिक्षा व्यवस्था बेहत खराब होती हुई चली जा रही है।एक समय था तब लोग अलीनगर के शिक्षा व्यवस्था का मिशाल दिया करते थे लेकिन आज लोग अलीनगर की शिक्षा व्यवस्था का मजाक उड़ाते नही थकते हैं ऐसा ही एक मामला है अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श पंचायत नरमा के राजकीय माध्यमिक विधालय नरमा व राजकीय मध्य विद्यालय नवर्पट्टी का जहां विधालय में शिक्षकों को किसी बात की परवाह ही नही है कि वे विधालय पढ़ाने समय से भी जाएंगें। ऑपरेशन क्लीन बोल्ड के तहत सुबह 9:36 मिनट पर राजकीय मध्य विधालय नवर्पट्टी जहां विधालय में मात्र तीन शिक्षक उपस्थित जबकि एचएम खुद गायब मिले ,9:45 मिनट पर मात्र चार शिक्षक,10 बजे तक मात्र आठ शिक्षक ही विद्यालय पहुंच पाए।उपस्थित शिक्षकों में एचएम विजय कुमार
बद्रीनाथ पाठक
राजेन्द्र ठाकुर
शुरेश साह
सरोज कुमार झा
कुमारी रेखा
पूनम कुमारी मंडल
कृति झा शामिल हैं।
ऐसे लापरवाह शिक्षक जो खुद ससमय विधालय नही पहुँचपाते है तो विधार्थियों का क्या होगा।इतना ही नही आने के बाद महाशय धूप सेकने में भी मशगूल हो जातें हैं अब चाहे बच्चे क्लास दर क्लास घूमते ही कियूं न रहें।ग्रामीणों की माने तो महाशय आने में ही देरी नही करते हैं कुछ तो ऐसे भी हैं जिनको लगातार जल्दी जाते हुए देखा भी जाता है।ये तो दुर्भाग्य है विधालय का जहां शिक्षक पढ़ाने कम अपनी हाजरी बनाकर नौ दो ग्यारह होने की फिराक में लगे रहते हैं।
डीबीएन न्यूज़ का अगला पड़ाव नरमा पंचायत मुख्यालय के सामने अवस्थित राजकीय माध्यमिक विधालय नरमा पर 10:15 बजे जहां तो उससे भी ज्यादह आश्चर्यचकित करने वाली दृश्य देखने को मिली तब विधालय परिसर में बच्चे प्रार्थना करते हुए लाइन में खड़े दिखे जबकि आठ शिक्षकों से लैस विधालय जहां 10:30 बजे तक विद्यालय में मात्र चार शिक्षक मौजूद होतें हैं जिसमे प्रभारी के प्रभार में
कुंदन वर्मा
राम शंकर महतो
परमानन्द पंडित
शालिनी कुमारी
विधालय में प्रजेंट रहे।तो वहीं विनोदानन्द महाराज व राजेश कुमार दस बजकर चालीस मिनट पर विधालय पहुंचते हैं और पूछने पर ज्यादह दूरी का हवाला देकर खुदको बचना चाहते हैं। अपनी दिम्मेदारी से भागने का प्रयास कर रहें हैं राजेश कुमार लेकिन इन महाशय को कौन समझाए की इन छोटे छोटे बच्चों के भविष्य का क्या होगा।क्या बच्चे विद्यालय से उल्टे पॉव लौटकर चले जाएंगे।कियूं मेहरवान है शिक्षा विभाग ऐसे लापरवाह शिक्षकों के ऊपर।क्या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ऐसे लापरवाह शिक्षक पर कसेंगे नकेल।इसको लेकर जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देव शरण राउत से बात की गई व इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसने की मुहिम चालू हो गई है।वैसे इसकी जानकारी लेकर इनके खिलाफ कारबाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *