May 2, 2024

प्रो0जयशंकर झा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कुलाधिपति आचार्य प्रो0 कमलेश दत्त त्रिपाठी के हाथों हुए सम्मानित

0

प्रो0जयशंकर झा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कुलाधिपति आचार्य प्रो0 कमलेश दत्त त्रिपाठी के हाथों हुए सम्मानित

डीबीएन न्यूज़ डेस्क।
30.12.18।

यह सम्मान उन्हें बी.एच.यू के कुलाधिपति सह पूर्व न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के उपस्तिथि में मिला ॥ ॥ विदित हों कि प्रो.झा बी.एच.यू में मालवीय जयंती एवं मालवीय भवन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 7दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन हेतु आमंत्रित थें ॥ ॥ कल शाम कथा समाप्ति के उपरांत समापन समारोह कार्यक्रम में प्रो.जयशंकर झा को मालवीय स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया ॥ कार्यक्रम के शरुआत में बी.एच.यू के कुलाधिपति सह पूर्व न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय नें अपनें संबोधन में कहा कि महामना एवं महाराजाधिराज के शैक्षणिक अवदानों के साथ इतिहासकारों नें न्याय नही किया ॥ आगे उनोह्ने कहा कि महामना और मिथिला के संबंधों के संस्मरण को बताया ॥ अंत में प्रो.जयशंकर झा द्वारा दिए गए मिथिला में आनें के आमंत्रण को स्वीकार करतें हुए आनें की सहमति प्रदान की ॥ सम्मानित होनें के उपरांत प्रो.जयशंकर झा नें अपनें संबोधन में काशी-मिथिला एवं महामना एवं महाराजाधिराज के संबंधों के प्रगाढ़ता को रेखांकित किया ॥ आगे प्रो.झा नें महाराजाधिराज के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं अन्य देश के शैक्षणिक अवदानों पर विस्तृत व्याख्यान दिया ॥कार्यक्रम के दौरान डा. टीएन सिंह (कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) , डा. हरिकेश सिंह, (कुलपति, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा), डा. बालमुकुंद पांडे (राष्ट्रीय सचिव, इतिहास लेखन परिषद)
डॉ.चंद्रमा पांडे (धर्म विज्ञान संकाय अध्यक्ष ),प्रो उपेंद्र पांडे (निदेशक, मालवीय भवन),प्रो रेवा प्रसाद द्विवेदी ,(अध्यक्ष, महामना मालवीय मिशन ) रहें मौजूद ॥ मंच संचालन डॉ विजय चंद्र पांडेय, महामंत्री महामना मालवीय मिशन ने किया॥ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सम्मानित होनें पर मिथिला के विद्वानों एवं आम जनमानस में हर्ष क़ा माहौल हैं ॥ सम्मान मिलनें पर आचार्य सुदर्शन ज़ी महाराज, शिक्षाविद डा.संत कुमार चौधरी, डा.देवनारायण झा, डा.के.के.चौधरी, ए.के.कश्यप, प्रो.मित्रनाथ झा, शिवकिशोर रॉय,उज्ज्वल कुमार, डा.अंजू अग्रवाल,डा.राजेश्वर पासवान नें हर्ष व्यक्त करतें हुए प्रो.जयशंकर झा को बधाई एवं शुभकामना दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *