May 5, 2024

सुपौल – मौसम खेलों के अनुकूल, गावों मे दिखने लगा क्रिकेट का जुनून

0

सुपौल – मौसम खेलों के अनुकूल, गावों मे दिखने लगा क्रिकेट का जुनून

DBN NEWS DESK
सुपौल,बिहार
06 दिसंबर 19

सुपौल – गांव की सौंधी मिट्टी मे भले ही अत्याधुनिक सुविधाएं ना हो पर प्रतिभाओं की यहां कमी नहीं होती है , मैदान हो नहीं हो कोई फर्क नहीं पड़ता , सुविधाए हो ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता , ज़ी हां ये है क्रिकेट का जुनून मैदान नहीं मिला कोई बात नहीं धान की कटाई खेत से हो चुकी है और खेत खाली है लिहाजा युवाओं ने यहां क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर दिया विभिन्न जिलों से तकरीबन एक दर्जन टीम को न्यौता भेज दिया गया और पहले दिन का खेल शुरू हो गया।
गम नहीं की सभी सुविधा नहीं है लेकिन हद तक उपलब्ध संसाधन से हर सुविधा लेने की कोशिश जरूर इन खिलाड़ियों और आयोजक द्वारा की गयी पेवेलियन बनाया गया , कमेण्ट्रि हो रही है और सारा कुछ नेशनल क्रिकेट की तरह किया जाने का प्रयास किया गया , ये युवाओं का जुनून ही है क्रिकेट के प्रति जो इसके सर चढ़ कर बोल रहा है , कल इसी ग्रामीण क्षेत्रों से सचिन जैसा बल्लेबाज बन सकता है इसमे कोई अतिशयोक्ति नहीं है ,

जो भी हो ये क्रिकेट टूर्नामेंट पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार मे आयोजित की गयी है , के सी सी क्रिकेट क्लब पिपरा के द्वारा आयोजित किया गया है। आयोजक हैं स्थानीय भारत मिशन यूथ ब्रिगेड और इसका उद्घाटन एलआईसी के डीओ जागेश्वर मेहरा ने किया , पहले दिन का मैच पिपरा और मधेपुरा के बुढमा की टीम के बीच खेला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *