April 25, 2024

दरभंगा – मीडिया कप 2019 की रूपरेखा तैयार: नई कमिटी गठित, नवेन्दु पाठक अध्यक्ष तो वहीं अमित कुमार महासचिव बनाए गए

0

दरभंगा – मीडिया कप 2019 की रूपरेखा तैयार: नई कमिटी गठित, नवेन्दु पाठक अध्यक्ष तो वहीं अमित कुमार महासचिव बनाए गए

न्यूज़ डेस्क
दरभंगा,बिहार
8 january 19

मंगलवार को लहेरियासराय स्थित इनसाइट मिथिला कार्यालय में मीडिया स्पोर्टस क्लब की बैठक क्लब के निवर्त्तमान अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें वर्ष 2018 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात वर्ष 2019 में प्रमंडल स्तरीय मीडिया कप के आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार 24 मार्च से डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में यह आयोजन होगा।
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए नई कमिटी का गठन भी बैठक में किया गया। सरंक्षक मंडल में रविभूषण चतुर्वेदी, अमरनाथ चौधरी, संतोष झा, मृत्युंजय भारद्वाज, सतीश कुमार, रमा रमण आचार्य, विनय कुमार चौधरी, नवीन सिन्हा, अमलेन्दु शेखर पाठक, आलोक पुंज संगीत, राकेश कुमार नीरज व मुकेश कुमार झा को शामिल किया गया। इसमें सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष नवेन्दु पाठक को बनाया गया. वहीं महासचिव अमित कुमार रहे. उपाध्यक्ष के रूप में अजय मोहन प्रसाद, मंसूर खुस्तर, मनोज कुमार, इरफान अहमद पैदल, आफताब जिलानी तथा धर्मेंद्र पाण्डेय के नाम पर सहमति बनी। सचिव का दायित्व मनोज दास, कुमार रोशन, संतोष झा, राजीव रंजन प्रसाद, पद्मेश सौरभ, संजय कुमार दास, सुधांशु सिन्हा को सौंपा गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेबारी इस बार कौशल किशोर कर्ण तथा सह कोषाध्यक्ष सुनील भारती को सौंपी गयी।
सफल आयोजन के नजरिए से संजय लाला की अध्यक्षता में अनुशासन समिति में गुंजन कुमार व प्रहलाद कुमार कीलू को शामिल किया। मीडिया कमिटी में विपिन कुमार दास, रीतेश कुमार गुड्डू, गिरीश कुमार, कन्हाई कुमार गौरव, रणवीर चौधरी, अभिषेक कुमार, अभिनव सिंह, भुवन मिश्र, अरुण शर्मा, लक्षमण कुमार, राम कुमार झा तथा प्रभात पाण्डेय सम्मिल किये गये। ग्राउण्ड कमिटी में लाल बाबू वीरू, इम्तियाज अहमद व जाहिद अनवर को रखा गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी टीम के कप्तान अपनी टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म टीम के प्रायोजक के नाम व इंट्री फीस के साथ हरहाल में 31 जनवरी तक क्लब के पास जमा कर देंगे। 7 फरवरी के बाद टीम को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *