May 20, 2024

बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर आगामी 7 जुलाई को बिहार बन्द को लेकर जनअधिकार पार्टी का एक दिवसीय बैठक हुआ सम्पन्न

0

बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर आगामी 7 जुलाई को बिहार बन्द को लेकर जनअधिकार पार्टी का एक दिवसीय बैठक हुआ सम्पन्न

इरशाद आदिल /  छातापूर सुपौल

DBN NEWS प्रधान संपादक
एम राजा

सुपौल जिला के  छातापूर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मवेसी हाट के समीप राजू भगत के आवास प्रांगण में गुरुवार को जनाधिकार पार्टी का एक दिवसीय बैठक का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष  सह डहरिया पंचायत के मुखिया पंकज कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुई । बैठक में जिला जाप अध्य्क्ष नंदकिशोर चौधरी ने कहा कि आगामी 7 जुलाई को विशेष राज्य की दर्जा को लेकर बिहार बन्द रहेगा । इस बातों को लेकर छातापूर के तमाम बेवसाइयो एवं बुजुर्ग, नौजवान से अपील किया है कि विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ता द्वारा राज्य व्यापी बिहार बन्द का समर्थन करने का अपील किया । 6 जुलाई की संध्या पांच बजे जिले के सभी प्रखंडों में जाप कार्यकर्ताओ द्वारा मशाल जुलूस निकाला जाएगा । वही 7 जुलाई को सभी दुकानदार बंधु अपने अपने दूकान बन्द कर जन अधिकार पार्टी के समर्थन में सहयोग करेंगे । बैठक को संबोधित करते हुए जाप प्रखण्ड अध्य्क्ष सह मुखिया पंकज कुमार यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा हमलोगों का मौलिक अधिकार है जिसे एन डी ए गठबंधन ने विशेष राज्य की दर्जा को लेकर आम अवाम को दिग्भ्रमित कर रहा है ।  एक समय था जब सूबे के मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान हर मंच पर विशेष राज्य की दर्जा को लेकर बयानबाजी करते थे । अब वही नीतीश कुमार जी है जो भाजपा के दामन थामने के बाद एक बार भी विशेष राज्य की दर्जा का चर्चा तक नही करते हैं  । श्री यादव ने कहा जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विशेष  राज्य की दर्जा को लेकर सुरु से अभी तक सरकार को जगाने के लिए समय समय पर जनांदोलन कर सरकार का ध्यान विशेष राज्य की दर्जा की ओर दिलाते रहते हैं । इस मौके पर छात्र जिला अध्यक्ष उदय मंडल, राष्ट्रीय महासचिव युवा परिषद अखिलेश चौधरी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम यादव, सुमित यादव, मनीष कुमार , रघुनंदन यादव,  बेदानंद मंडल, सगमलाल मुखिया,  आलोक राय, मो जावेद, बसन्त, हसीब, अनिल, नितेश झा,  सतीश कुमार चमरवंशी, गोबिंद आर्य आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *