May 4, 2024

Darbhanga News:मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत 

0

Darbhanga News:मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत

आठ दिन के नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चक्र की हुई शुरुआत

तीन माह के गर्भवती माता को सी.एस. द्वारा दिया गया टीकाकरण कार्ड

दरभंगा : सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चक्र की शुरुआत सिविल सर्जन,दरभंगा डॉ. अनिल कुमार द्वारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, राज कैम्पस, दरभंगा में आठ दिन के नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर एवं तीन माह के गर्भवती माता को टीकाकरण कार्ड देकर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चें एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वे इस कार्यक्रम के तहत अवश्य अपना टीकाकरण करावें।इसके साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को सच्चे मन से टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है, ताकि बच्चे को बारह जानलेवा बीमारी से एवं गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व एवं पश्चात जाँच कर उनका जिंदगी बचाया जाए।उन्होंने कहा कि फिलहाल दरभंगा जिला का नियमित टीकाकरण पूर्ण 89 % तक है, तीन महीने के अंदर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित डी.आई.ओ डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में कुल -1,382 सत्र स्थलों पर जन्म से पाँच साल तक के 15,020 बच्चें एवं कुल – 3,183 गर्भवती और 4,494 एम.आर का टीकाकरण देने का लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि यह कार्यक्रम तीन चक्र में चलाया जाएगा।उन्होंने बताया की अभियान के सफलता हेतु सभी सत्र स्थलों के पोषण क्षेत्र में घर-घर घूमकर गर्भवती एवं बच्चों का सर्वे का कार्य करा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आँगनवाड़ी सेविका को प्रशिक्षण भी पूरा करा दिया गया है। साथ ही विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा।
इसके साथ ही प्रत्येक कार्य दिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।उन्होंने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विस्तृत संचार योजना बनाया गया है। साथ ही विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों से लोगो को जागरुक कराने का कार्यक्रम चलाया गया है।उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधि जारी है।इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अनुरोध किया गया कि इस अभियान को सफल बनाए तथा बारह जानलेवा बीमारी यथा- पोलियो, टीबी, टेटनेस, न्यूमोनिया, खसरा, रूबैला, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया, काली खाँसी, गोलघोटू, हेपटाइटिस बी, मस्तिष्क ज्वर से बच्चों का जिंदगी बचाएं।
उक्त अवसर पर डी.पी.ओ डॉ. रश्मि वर्मा, डी.पी.एम शैलेश चंद्रा, जिला लेखा प्रबंधक, डी.सी.एम, शहरी को-ऑर्डिनेटर, आर.आई नोडल, सी.डी.पी.ओ सदर, यूनीसेफ के एस एम.सी शशिकांत सिंह एवं ओंकार चन्द्र, वी.सी.सी.एम पंकज कुमार झा, चाई प्रतिनिधि विजय पाठक, एस.एम.ओ डॉ. अमित, स्टेट मॉनिटर विश्वजीत पात्रा, जे.एस.आई, पी.सी.आई, पी.एस.आई प्रतिनिधि, ए.एन.एम अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा बच्चे एवं गर्भवती माताओं आदि उपस्थित थे।

 

M Raja | dbn news | 12 september 23

#darbhanganews#dbnnews#misioninderdhanush5.0#darbhanga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *