April 29, 2024

Darbhanga News : राजस्व विभाग व आरटीपीएस के कार्यों की हुई समीक्षा

0

Darbhanga News : राजस्व विभाग व आरटीपीएस के कार्यों की हुई समीक्षा

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग व आरटीपीएस के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन, आर.ओ.आर. से संबंधित प्रतिवेदन, लगान वसूली, समपरिवर्तन, सैरात, लंबित दाखिल-खारिज आवेदन, भू-स्वामित प्रमाण पत्र, सरजमीनी सेवाएं (अमीन-नापी), अभियान बसेरा-1/2,ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, लोक भूमि अतिक्रमण, भू-समाधान पोर्टल से प्राप्त प्रतिवेदन, जल-जीवन-हरियाली, अपर समाहर्त्ता न्यायालय से संबंधित प्रतिवेदन एवं आंतरिक संसाधन बिंदुओं पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा” ने संबंधित पदाधिकारी से फीडबैक लिए तथा संबंधित पदाधिकारी को लंबित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अनुमण्डलों में अभियोजकों के कार्यालय भवन निर्माण के साथ-साथ अग्निशमन कार्यालय, सहकार भवन, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम के आवास निर्माण हेतु, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा, मब्बी ओ.पी, बेंता ओ.पी, पतोर ओ.पी भवन निर्माण हेतु, आई.बी. पोस्ट के कार्यालय भवन हेतु एवं गृह रक्षक ट्रेनिंग सेंटर निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारी को जमीन चिन्हित कर लेने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सैरात आम, खास भूमि की पंजी को डिजिटाइजेशन हेतु अपर समाहर्त्ता को मौजा/हल्कावार प्रारूप बनवाकर सभी संबंधित अंचलाधिकारी को दे देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरकारी भूमि की भी जमाबंदी करने के निर्देश दिए तथा जमा बंदी पंजी खोलने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि भूमि विवाद एवं भू-समाधान पोर्टल पर लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने हेतु सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया।
उन्होंने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु सभी अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, कुशेश्वरस्थान पूर्वी को प्रखण्ड भवन निर्माण हेतु जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा”, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व प्रशाखा शारंग पाणि पाण्डेय के साथ-साथ अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

M Raja |dbn news | 12 september 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *