May 3, 2024

Darbhanga News : मंत्री संजय झा का आशापुर में स्वागत, महिनाम में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन 

0

Darbhanga News : मंत्री संजय झा का आशापुर में स्वागत, महिनाम में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन

दरभंगा : शनिवार को मंत्री संजय झा दरभंगा यात्रा थे सबसे पहले उनका कार्यक्रम अयाची महाविद्यालय में हुआ उसके बाद वे महिनाम के लिए निकले लेकिन उनके समर्थकों ने आशापुर चौक पर उनको रोक लिया वहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया|स्वागत में लोग उन्हें माला पहनाते हुए विकास पुरुष जिंदाबाद का नारा भी लगाए उसके बाद वे महिनाम पहुंचे। मंत्री जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार सरकार संजय कुमार झा के कर कमल से फीता काटकर बेनीपुर प्रखंड के महिनाम पंचायत सरकार भवन एवं लोहिया स्वच्छ अभियान का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर बेनीपुर विधायक विनाय कुमार चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी भारती कुमारी, महिनाम पंचायत की मुखिया श्रीमती पुष्पा झा एवं अन्य कर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

पंचायत सरकार भवन में ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी का कार्यालय अलग-अलग बना है तथा पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों के बैठने का अलग-अलग कक्ष बनाया गया है। पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस कार्यालय संचालित रहेगा, पंचायत सरकार भवन लगभग एक करोड़ 44 लख रुपये की लागत से बनाया गया है।मंत्री जी ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार को मजबूती से चलाने के लिए कई सुविधा मुहैया कराई है। जिनमे पंचायत सरकार भवन शामिल है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को कहा कि पंचायत में जल संसाधन से जुड़ी समस्याओं का निपटारा करावे। उद्वह सिंचाई योजना का बंद नलकूप को भी शीघ्र मरम्मति करा कर चालू करावे।उन्होंने कहा कि कोसारा बांध के पास चेक डैम बनाने एवं नदी की उराही करायी जाएगी।मंत्री ने कहा कि महिनाम उच्च विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के साथ पटना में बैठ कर शीघ्र समाधान करवाया जाएगा।

M Raja | dbn news | 16 september 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *