May 1, 2024

कौन है पिंटू सहनी जिसने दे दी अपनी जान अब मिलेगा वीरता पुरस्कार

0

कौन है पिंटू सहनी जिसने दे दी अपनी जान अब मिलेगा वीरता पुरस्कार

मुजफ्फरपुर: गायघाट प्रखंड के बेनीबाद में हुए भीषण नाव हादसे में लापता शव मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। एक शव समस्तीपुर से बरामद हुआ। जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। तीन दिनों से गांव में किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है। मृतक और लापता के घरों में कई लोगों की हालत खराब है। जिसे लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को पीड़ित परिवारों की स्वास्थ्य जांच की। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि नाव में सवार 28 लोग थे। जिसमें से सात लोगों को स्थानीय पीएससी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। अभी तक पांच शव बरामद हो चुके हैं। 7 लापता की तलाश एनडीआरएफ के गोताखोर टीम कर रही है। लोगों को बचाने के दौरान गांव के ही पिंटू सहनी की मौत हो गई थी। पिंटू सहनी ने अपनी मौत से पहले कई जिंदगी बचाई थी। जिसे लेकर उसका नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा।

M Raja | dbn news | 17 september 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *