May 14, 2024

सिविल सर्जन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जागरूकता रथ

0

 

सिविल सर्जन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जागरूकता रथ

फाइलेरिया जागरूकता रथ आमजनों को करेगी जागरूक- सीएस

दरभंगा : सिविल सर्जन कार्यालय से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिएजागरूकता रथ को सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार व डीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लोगों में जागृति लाने के लिये वाहन का संचालन सहयोगी संस्था पीसीआई के द्वारा किया जा रहा है। जो अगले 10 दिनों तक शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि 20 सितंबर से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम शुरू होने वाला है, इसे लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया है।इसका उद्देश्य फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रचार-प्रसार करना और लोगों को इसकी जानकारी देना है, उन्होंने सहयोगी संस्था के इस पहल की सराहना की।डीएमओ डॉ. ए.के. मिश्रा ने कहा कि आइ.डी.ए. अभियान आगामी 20 से शुरू किया जायेगा, इसके तहत लोगों को ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव के लिये दवा का अपने सामने सेवन कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि फाइलेरिया की दवा को कभी भी खाली पेट नहीं खाना है,बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जो किसी भी उम्र में हो सकता है। इससे बचाव के लिये इस अभियान की शुरूआत की जा रही है।इस अवसर पर फाइलेरिया इंस्पेक्टर गणेश महासेठ, पीसीआई डिस्ट्रीक्ट कोऑर्डिनेटर अजय कुमार मिश्रा, एसएमसी अमित कुमार, पीरामल से मनीष कुमार, यूनिसेफ के शशिकांत सिंह, भास्कर कुमार, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

Desk|M Raja|dbn news|19 september 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *