May 2, 2024

दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के ठाठोपुर में किया गया जन-संवाद

0

दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के ठाठोपुर में किया गया जन-संवाद

बुधवार को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभुकों का फ़ीडबैक लेने के उद्देश्य से दरभंगा जिला अन्तर्गत बहेड़ी प्रखण्ड के ठाठोपुर पंचायत भवन में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम को प्रभारी जिलाधिकारी के कर-कमलों से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी एवं प्रखण्ड प्रमुख आरती कुमारी, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी सदर ने दीप प्रज्जवलन में सहयोग प्रदान किया।

जन-संवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, प्रजातंत्र की जननी भूमि के साथ-साथ ज्ञान और विज्ञान की धरती रही है। महात्मा बुद्ध को बिहार की धरती पर ही ज्ञान की प्राप्ति हुई और महावीर जैन की जन्मस्थली भी बिहार ही है, आर्यभट्ट, चाणक्य के साथ-साथ सभी मगध सम्राट की कर्मभूमि यही रही है।
उन्होंने कहा कि सत % विकास के लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित है.

Desk|dbn news|darbhanga|05 October 23

Edit By : M Raja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *