May 2, 2024

Darbhanga news : सवारी वाहनों के यात्रा भाड़ा में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ लोग उतरे सड़कों पर किया सड़क जाम।

0

Darbhanga news : सवारी वाहनों के यात्रा भाड़ा में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ लोग उतरे सड़कों पर किया सड़क जाम।

Alinagar :आगे बताते चलें कि रसियारी, घनश्यामपुर अलीनगर, एवं पकड़ी से आशापुर तथा दूरभंगा तक जाने वाली सवारी वाहनों के द्वारा मनमानी ढंग से भाड़ा वसूली को लेकर इस जनहित के मुद्दे पर ” यात्रा भाड़ा निर्धारण संघर्ष समिति अलीनगर” ने सांकेतिक तौर पर अलीनगर चौक पर प्रदर्शन व सड़क जाम कर
के भाड़ा निधारित करने की मांग किया । इस मुद्दे को अलीनगर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि लुत्फुर रहमान डाबर, मसूद हुसैन उर्फ नैन , मुखिया मनेसुर रहमान, सरपंच लाल मोहम्मद , विजय कुमार देव, निर्भय यादव ने नैतिक समर्थन देने प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे। आगे बता दें कि जाम हटवाने पहुंचे अलीनगर अंचलाधिकारी अजय राठौर व थाना अध्यक्ष सरवर आलम की मौजूदगी में तत्काल अलीनगर से आशापुर का किराया 30 रुपया जबकि दरभंगा का किराया 70 रुपया किया गया। वैसे मुख्य रूप से दुर्गापूजा समापन के बाद गाड़ी मालिकों के बीच एक बार फिर से बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में आये लोगों में आशिफ आदिल ने कहा अलीनगर से आशापुर का किराया 20 रुपया किया जाए जबकि दरभंगा का किराया 60 रुपया होना चाहिए। मौके पर विजय यादव, मो0 दलगिर , अल्ताफ हैदर, राहुल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। गौरतलब हो कि इस अभियान को हवा चंदन यादव ने दिया था जो आज काफी हद तक सफल होता नजर आ रहा है।

Desk|dbn news|darbhanga |11 october 23

Edit By : M Raja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *