April 21, 2024

Darbhanga News : न डरे हैं न डरेंगे सरकार के चेतावनी का नही है कोई डर|अब सरकार को ही दे डाली चेतावनी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ 

0

Darbhanga News : न डरे हैं न डरेंगे सरकार के चेतावनी का नही है कोई डर|अब सरकार को ही दे डाली चेतावनी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ 

बिहार राज्य आंगनवाडी संयुक्त संघर्ष समिति पटना के
आह्वान पर बिहार में आंगनवाड़ी सेविका / सहायिकायें बीते 29 सितंबर 2023 से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। 11 अक्टूबर 2023 को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का हवाला देते हुए 16 अक्टूबर तक हड़ताली आंगनवाडी सेविका सहायिकाओं को अपने कामों पर वापस आने का सख्त निदेश दिया गया है।

अलीनगर : इसी कड़ी में आज आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर बिहार सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला । आगे बता दें कि वर्तमान में आंगनबाड़ी सेविकाओं को 5950 रुपया वेतन मिलता है। जबकि सहायिकाओं को महज 2975 रुपया वेतन दिया जाता है। शुक्रवार को अलीनगर पहुंचीं संघ की जिलाध्यक्ष स्वेता सुमन का स्वागत पाग चादर से किया गया। मौके पर जिला मंत्री शमशाद बेगम,सदर प्रखंड अध्यक्ष नासरीन निगाह,सदर कोषाध्यक्ष अनिफा खातून,अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष गुलशन आरा,सचिव मीनू देवी,रूही खातून,उपाध्यक्ष उषा कुमारी, मंजू देवी,शाइस्ता जबीं, रेखा देवी,शांति देवी,जहाना प्रवीण,
हीरा देवी,पूनम देवी,सुनीता देवी, विभा देवी,श्यामा देवी,अनमोल देवी,सविता देवी,नीलम देवी,सुधा कुमारी,बबिता कुमारी,राविया खातून,धनवंती कुमारी,म्हरोज़ा खातून,प्रमिला कुमारी,पूजा कुमारी,साधना कुमारी,तुला देवी,श्यामा देवी,सीमा कुमारी,सहिदा खानम,सोन दाय कुमारी, वजिदा प्रवीण,सबिला खातून,नीरू मिश्रा,कामिनी देवी,प्रभा झा,अंजू देवी,नजमा खातून,रजनी कुमारी,रूही खातून, सगुफ्ता प्रवीण,साधना कुमारी, सुलेखा देवी, बीबी हसरत जहाँ, फरहत जहाँ, सोनी कुमारी, साइहला खातून , रानी देवी,
नौशाबा खातून,संगीता कुमारी, सुजाता देवी,मुन्नी देवी,गुलाब देवी,नाजरीन बेगम,नीलम देवी,उर्मिला देवी,रेणु देवी,पूनम देवी,रूबी कुमारी,शमा आरा सहित अन्य सेविका,सहायिका मौजूद रहीं। आपको बताते चलें कि अलीनगर प्रखंड में कुल 310 आंगनबाड़ी सेविका एवंसहायिका है। जब से विकास मित्र सहित अन्य विभागों के कर्मियों के वेतनमान को बढ़ाया गया है तब से इनलोगों का ये आंदोलन और जोर पकड़ता नजर आ रहा है। अब ऐसे में इस लिहाज से आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को उचित वेतन मिले इसके लिए सरकार को जरूर सोचना चाहिए और इनलोगों के हड़ताल को कैसे खत्म कराया जाए इसके लिए एक ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। धरना के बाद अलीनगर पहुंची जिलाध्यक्ष स्वेता सुमन ने अपनी मांगों का ज्ञापन CDPO कार्यालय को सौंपा।

Desk|dbn news|Darbhanga |14 october 23

M Raja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *