May 11, 2024

भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ऐसा क्या कह दिया चलिए जानते हैं।

0

भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने ऐसा क्या कह दिया चलिए जानते हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले एक ऐसा बयान दिया, जिसकी अब चारों ओर चर्चा होे रही है। बाबर आजम का कहना है कि उन्हें अपनी कप्तानी खोने का कोई डर नहीं है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपनी कप्तानी खोने का डर नहीं है, भले ही विश्व कप में उनकी टीम भारत से हार जाए। दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता में नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है। इस बड़े मैच से पहले जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पूछा गया कि क्या वह इस मेगा इवेंट में अपनी कप्तानी को लेकर चिंतित हैं, अगर उनकी टीम भारत से हार जाती है तो फिर क्या होगा? दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही है। 28 वर्षीय बाबर आजम के जवाब में आत्मविश्वास सचमुच झलक रहा था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों में से एक ने बाबर को याद दिलाया कि भारत से हारने के बाद कई कप्तानों ने अपनी कप्तानी खो दी, तो उन्होंने एक शानदार जवाब दिया। बाबर बोले, ‘एक मैच से मेरी कप्तान नहीं जाएगी न मिली थी, जितनी अल्लाह ने लिखी है मिलेगी।’

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान 2022 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर भारत से विस्थापित होने से पहले मेन इन ग्रीन हाल ही में विश्व में नंबर-1 वनडे टीम बन गई थी। इस ऐतिहासिक मैच को लेकर काफी चर्चा और उम्मीदें हैं। खासकर ये जानते हुए कि पाकिस्तान ने अब तक एक दिवसीय विश्व कप में भारत को कभी नहीं हराया है।

जब बाबर से भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह वरिष्ठ खिलाड़ियों का कर्तव्य है कि वे युवाओं को सलाह दें और चीजों को सरल रखते हुए गेंद दर गेंद खेलें। आजम ने कहा, ‘दबाव से निपटना अनुभव के साथ आता है। जब मैंने पहली बार भारत के खिलाफ मैच खेला तो मैं दबाव में था। सीनियर खिलाड़ियों का काम युवाओं को सही संदेश देना है। ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, गेंद को देखो और खेलो।’

गौरतलब हो कि आज यानी 14 october को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने सामने होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *