April 23, 2024

बढ़ते ठंड को देखते हुए वर्ग आठवीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विधालयों में पठन पाठन बंद

0

दरभंगा: बढ़ते ठंड को देखते हुए वर्ग आठवीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विधालयों में पठन पाठन बंद

इस वक्त बिहार कंपकपाती ठंड की मार झेल रहा है। ऐसे में
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के वर्ग – 08 तक के कक्षा को 21 जनवरी 2024 तक के लिए बंद कर दिया गया है।शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा जिले में ठंड के मौसम को देखते हुए पुनः दरभंगा जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों प्री-स्कूल एवं आँगनवाड़ी केन्द्र सहित वर्ग – 08 तक शैक्षणिक गतिविधि को 21 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है।उन्होंने कहा कि वर्ग – 09 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ सुबह 09:00 बजे से साम के 03:30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुननिर्धारित करेंगे।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। हालांकि
सभी शिक्षक एवं कर्मी विद्यालय की अवधि में उपस्थित रहेंगे।खबर से जुड़ी शिकायत व सुझाव के लिए कॉमेंट सेशन में अपनी राय जरूर दें।दुकान,शॉपिंग मॉल, नए कारोबार सहित निजी विधालय के विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7549852605 पर।

dbn news|Darbhanga|एम राजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *