May 4, 2024

यही है मंगलराज : गोपालगंज में SBI के एटीएम में चोरी, 23 लाख 51 हजार लूटकर भागे

0

यही है मंगलराज : गोपालगंज में SBI के एटीएम में चोरी, 23 लाख 51 हजार लूटकर भागे

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एसबीआई के एटीएम में चोरी हुई है। चोर एटीएम काटकर 23 लाख रुपये लूटकर भाग गए। मामले को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चोरों ने एटीएम का ताला ब्रेक कर वारदात को अंजाम दिया है।

बेखौफ चोरों ने स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है। चोरों ने स्टेट बैंक का शटर तोड़कर एटीएम में रखे 23 लाख 51 हजार 500 रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। वहीं इस वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह उस वक्त हुई, जब बैंक के मैनेजर और गार्ड एटीएम मशीन का ताला खोलने जा रहे थे। घटना की सूचना 112 की पुलिस टीम को दी गई। इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। यह वारदात मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया स्टेट बैंक ब्रांच के समीप की है। जानकारी के मुताबिक मीरगंज के नरैनिया में स्टेट बैंक का शाखा है। इसी स्टेट बैंक की शाखा के नीचे एसबीआई का एटीएम ब्रांच भी है। गुरुवार को जब एटीएम का गार्ड शटर खोलने के लिए पहुंचे तो वहां पर एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के मुताबिक एटीएम में 23 लाख 51 हजार 500 रुपये नकद थे, जिसे चोरों ने ताला तोड़कर लूट लिया है। इसकी तत्काल सूचना गोपालगंज पुलिस को दी गई। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की ओर से एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है। एसपी ने कहा कि गोपालगंज के अलावा वैशाली और सारण में भी कुछ इसी तरह चोरों ने एटीएम का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दी है। ज्ञात हो कि हाल ही में बिहार में Nda गठबंधन की सरकार बनी है और लुटेरों ने अपने कामों अंजाम दिया है !

dbn news | Gopalganj | एम राजा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *