April 25, 2024

CA सुरेश झा को मिला सिंगापुर में किरण बेदी के हाथों एशिया बिज़नेस एक्सीलेंसी अवार्ड 2024 !

0

CA सुरेश झा को मिला सिंगापुर में किरण बेदी के हाथों एशिया बिज़नेस एक्सीलेंसी अवार्ड 2024 !

विज्ञापन

सिंगापुर में बिहार के नाम का डंका एक बार फिर बजने लगा है मिथिला दरभंगा के गोई मिश्र लगमा गाँव के CA सुरेश झा को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मोस्ट इंस्पिरेशनल सोशल वर्कर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिलते ही मिथिला के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई,

इस मोके पर सिंगापुर के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट विक्रम नैय्यर सहित कम्बोडियन अम्बस्सडोर हिज हाइनेस mr sok khoeun ने CA सुरेश झा के ज़ज़्बे को सलाम किया और सुरेश झा की जमकर तारीफ की, इतना ही नहीं दरभंगा के CA सुरेश झा ने जब भारत की पहली महिला आईपीएस और पॉन्डिचेरी की राज्पाल रही किरण बेदी के पाँव छुए तो किरण बेदी ने भी उनको झुककर अभिवादन किया, सुरेश झा ने वहां उपस्थ्ति सभी बड़े उद्योगपतिओं से बिहार एवं मिथिला में आकर उद्योग स्थापित करने का निमंत्रण भी दिया जिससे मिथिला के युवाओं को आधुनिक तकनिकी से सुसजित किया जाय !

CA सुरेश झा सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते है , फिर चाहे मिथिला में ठण्ड से बेहाल लोगों को रात भर ठिठुरा देने वाली ठण्ड में कंबल बाँटकर राहत पहुंचाना हो ,बाढ़ पीड़ितों की मद्दत करना हो या फिर कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना महा आपदा के पीड़ितों को मद्दत पहुचानी हो

इस मोके पर CA सुरेश झा ने मोदी जी की अध्यक्षता में G-20 के सफल आयोजन की बात कही और मोदी जी के रामराज्य के सपनों को साकार कर आपदा में अवसर को खोजकर आपदा को निष्क्रिय करने की बात कही , सुरेश झा का मानना है कि जिस तरह हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री महात्मा नरेंद्र मोदी जी की साधना/रणनीति और उसपर विशवास से ही राम अयोध्या आये और अब भारत में बिज़नेसमैन को इससे एक नई दिशा और दशा की तरह अग्रसर करेगा , अब भारत मे उद्योग और उद्योगपतियों को सियाराम का आशिर्वाद मिलेगा अब राम आ गए हैं l

मोदी जी जिस तरह दिन रात लोगों की भलाई में जुटे रहते है तो हमारा और हर एक नागरिक का ये कर्तव्य बनता है की उनकी इस मुहीम में उनका साथ दें तभी जनकल्याण संभव होगा , और साथ ही अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सुरेश झा ने मिथिला के लोगो के प्रति अपना आभार प्रकट किया और जय भारत जय बिहार और जय मिथिला कहते हुए वाणी को विराम दिया !

dbn news|singapur|Darbhanga|एम राजा स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *