May 20, 2024

किसान की भक्ति से प्रसंन हुऐ इन्द्रदेवता

0

किसान की भक्ति से प्रसंन हुऐ इन्द्रदेवता

DBN NEWS
EXCLUSIVE

13 October 18

बिहार – लखीसराय

लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत चमघारा ग्राम में एक गरीब किसान इंद्र भगवान को खुश करने के लिए पिछले 6 दिनों से भूखे प्यासे बारिश होने की रट लगा रहा है उसका मानना है कि मुझे भगवान पर असीम विश्वास है मेरे मरने से पहले बारिश जरूर होगी और जब तक बारिश नहीं होगी हम भोजन नहीं करेंगे चमघारा ग्राम निवासी स्व0 डेब्यू यादव के 65 वर्षीय पुत्र दोजराज यादव एवम स्व0 मोहन यादव के 55 बषीय पुत्र हरी लाल यादव दोनों ने मिलकर करीब 20 बीघा जमीन में आम की खेती की है अचानक इंद्र की ना कृपा के कारण पिछले माह से बारिश नहीं होने के कारण किसान अपनी धर्य को खो दिया और भगवान शिव मंदिर के सामने धूनी रमाकर शिव का नाम जपते हुए निराधार जाने का निर्णय ले लिया तब तक जब तक की बारिश नहीं हो जाता है। ईश्वर पर पूर्ण भरोसा है मुझे पता है कि मेरी मौत से पहले बारिश शुरू होगी ऐसे भी अगर बारिश नहीं हो रही है तो भूखे मरना ही है तो इससे पहले ही क्यों ना मर जाएं बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र में नहर में भी पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिख रहा जिन किसानों के पास पंपसेट की व्यवस्था है वह लोग अपनी खेती कर रहें हैं।लेकिन अभी भी भूजल योजना के तहत पंपिंग सेट पर अनुदान देने के बावजूद 50% किसानों के पास अपना पंपिंग सेट की व्यवस्था नहीं है। अब जाकर भग्यवान इन्द्रदेव गरीब किसान की भक्ति से प्रसंन हुऐ और वरिश हुई तो किसानों मे खुशी का लहर जग गया और कहा अब भी भक्त के वस मे है भग्यवान वो सच साबित कर दिखाऐ दोजराज यादव और हरी लाल यादव अब जाकर गाँव के मुखिया राजबल्ब यादव अनार जूस पिला कर अनसन तोड़वाया। इसमें गाॅव की महिला और पुरुष खुश होकर भजन कीर्तन कर भगवान से समस्त जगत की कल्यान हो इसकी कामना किऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *