May 20, 2024

दरभंगा में मूर्ति निकलने के बाद से दर्शन को उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

0

दरभंगा में मूर्ति निकलने के बाद से दर्शन को उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

DBN NEWS
EXCLUSIVE

Darbhanga – घनश्यामपुर

बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर में पेड़ लगाने से पूर्व की जा रही खुदाई के दौरान एक मूर्ति निकलने की खबर आग की तरह फैल गयी और घंटों में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी । खुदाई कर रहे मजदूर ने इसकी सूचना सबसे पहले भूमि मालिक को दी। जेसीबी के माध्यम से मूर्ति को ट्रैक्टर पर लोड की गई।मूर्ति की लंबाई करीब 4 फिट बताई जा रही है।काले ग्रेनाइट से बनी इस मूर्ति को लेकर जिला परिषद सदस्य दीपक मिश्रा ने बताया कि करीब 500 से 600 वर्ष पुरानी मूर्ति का अंदाजा लगाया जा रहा है। हालाकिं जानकार लोग अभी भी मूर्ति को लेकर एक मत नही हैं।मूर्ति को लेकर अलग अलग लोगों ने अलग अलग राय रखते हैं।कोई कहते हैं ये विष्णु भगवान तो कोई दुर्गा माँ,तो कोई लक्ष्मी माँ, तो कोई सूर्य भगवान होने की बात कर रहें हैं यहां तक जो पुजारी हैं वो भी एक मत नही रखतें हैं।याब फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस वक्त क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ रही है।ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ आसपास के लगभग दर्जनों गांवों के लोग पूजा अर्चना को उमड़ रहें हैं।एक तो नवरात्र का समय उपर से मूर्ति निकलने की खुशियों ने घनश्यामपुर वासियों को दोहरी खुशी दे दी है।महिला व पुरुष मूर्ति पर फूल के साथ साथ रोयों का भी चढ़ावा चढ़ा रहें हैं।महिलाओं में आस्था देखने को मिल रही है जिस स्थान से मूर्ति निकली है उस स्थान पर भी पूजा पाठ शुरू हो गया है।लोग वहां की मिट्टी भी आने घर ले जा रहें हैं।ओउचने और एक महिला ने बताया मैय्या का जयकार लगायेगें इस मिट्टी को बच्चों को लगायेगें। घनश्यामपुर निवासी गौरीशंकर झा के कलमबाग से मूर्ति निकली है जो घनश्यामपुर पीएचसी के सामने ही है।

विशेष रिपोर्ट
DBN न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *