May 20, 2024

आस्था का महापर्व छठ रविवार से नहाए खाए से शुरू

0

आस्था का महापर्व छठ रविवार से नहाए खाए से शुरू

बिहार – दरभंगा

DBN NEWS EXPERT

बिहार का खास पर्व जिससे आस्था से जोड़कर आस्था का महापर्व भी कहा जाता है जिसे छठ कहा जाता । चार दिनों तक चलने वाला पर्व छठ जिसकी शुरुआत आज नहाए खाय से हो चुकी है वहीं कल यानी सोमवार को छठव्रती खरना मनाएगी जानकारों की माने तो इस पर्व को लोग आस्था का पर्व इसलिए भी कहता है जिसमे छठव्रती खरना के दिन से उपवास रहती है और उसी रात दूध गुर व चावल से बनी खीर को ग्रहण कर छठव्रती सुबह के अर्घ तक उपवास में ही रहती हैं।उधर छठ पर्व को लेकर दरभंग जिला के अलावा ग्रामीण इलाकों में लगने वाली हाट बाजार में आज सुबह से ही छठ पर्व को लेकर छठव्रतीयों ने खूब जमकर खरीदारी की। जगह से आई तस्वीरों ने ये दर्शा दिया है कि लोगों को पैदल चलना भी दुस्वार हो गया है जहां जहां हाट बाजार लगी है दरअसल रविवार के हाट को ही लोग छठपर्व का आखरी हाट मान रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *