May 9, 2024

बिहार – छठव्रतियों के बीच फल वितरण-लखीसराय

0

बिहार – छठव्रतियों के बीच फल वितरण – लखीसराय

लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिर्पोट

DBN NEWS Desk

दिनांक-12/11/2018

छठव्रतियों के बीच फल वितरण

लखीसराय जिले मे विभिन्न संस्थानों के द्वारा कही फल तो कही नरियल और डलिया सामाग्री किया गया वितरण।आज विनोवाभावे छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सह छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव अजय कुमार के द्वारा विनोवाभावे छठ घाट के पास छठ वर्तियों के बीच सूप फल एवं पूजा सामाग्री का किया गया वितरण।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे विनोवाभावे छठ घाट के संरक्षक देवेन्द्र राम चन्द्रवंशी उपस्थित रहें और उन्होंने कहा की विनोवा भावे छठ घाट मे आने जाने वाले लोगों के बीच ये संदेश जाय की स्वच्छता मे ही ईश्वर की वांश है।वही छात्र जदयू महासचिव अजय कुमार ने कहा की जिस तरह छठ पूजा के अवसर पर विनोवा भावे घाट की साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया इसी तरह अन्य दिना भी ध्यान दिया जाय तो ईश्वर के प्राप्ति बहुत ही आसान तरिके से अनुभव कर सकते है।
वहीं लखीसराय जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर – 20 मे छठवर्ती महिलाओं एवं छठ करने वाले लोगों के बीज छठ पुजा के अवसर पर नारियल का किया गया वितरण। जिसमे शहरी लोगो और स्थानीय लोगों ने नरियल लेकर धन्यावाद कहते हुऐ कहा की भवन ग्रुप आॅफ लखीसराय के कार्यकर्ता इस तरह का आगे कार्य करते रहे छठ माई उनकी सभी कामना पूर्ण करते रहे। इस अवसर पर वार्ड आयुक्त -20 के सुरेन्द्र मंडल, धर्मराज कुमार, ललित कुमा।, नरेन्द्र कुमार, सागर राम और बहुत सारे समाज सेवी कार्यकर्ताओं की रही उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *