May 5, 2024

उत्तरप्रदेश में पकड़े गये पांच बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से किया था घुसपैठ

0

उत्तरप्रदेश में पकड़े गये पांच बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से किया था घुसपैठ

DBN NEWS के लिए उत्तरप्रदेश चन्दौली से शमशेर चौधरी

चंदौली में पकड़े गये पांच बांग्लादेशी नागरिक, अवैध तरीके से किया था घुसपैठ

खबर जनपद चन्दौली से जहाँ मुगलसराय कोतवाली को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर दुलहीपुर निवासी एजाज के मकान में पांच बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया पकड़े व्यक्तियों के पास से हाईस्कूल के आठ फर्जी प्रमाण पत्र व भारत निर्वाचन आयोग के फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया है
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एजाज के मकान में पांच बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से घुसपैठ कर पिछले कई दिनों से रह रहे है जिसपर पुलिस ने गिरफ्तार कर अभियुक्तों से पूछताछ करने लगी तो उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम आलम है जो अपने को कलकत्ता का निवासी बताता है, व दुलहीपुर में एजाज के मकान में किराए पर रहता है,जो अक्सर बांग्लादेश आता, जाता रहता है और वही पर उससे मुलाकात खेतों में काम करतें समय हो गई और अधिक पैसों का लालच देकर हमे नाले के रास्तों बांग्लादेश से भारत लेता आया,और चन्दौली गंगा किनारे गड्डो की खुदाई का काम करता था जिसके एवज हमे 400 सौ मजदूरी देता था वहीं पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *