April 26, 2024

आरक्षण टिकट काउंटर पर दलालों का बोलबाला,वर्दी वाले मौन।

0

आरक्षण टिकट काउंटर पर दलालों का बोलबाला,वर्दी वाले मौन।

ब्यूरो रिपोर्ट शमशेर चौधरी/DBN NEWS -उत्तरप्रदेश

खबर जनपद चन्दौली के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर टिकट बुकिंग की है जहाँ आरक्षण काउंटर पर दलालों का बोल बाला है बुकिंग क्लर्क से लेकर जीआरपी और आरपीएफ तक की धौस दिखाने वाले दलाल लोगों से आये दिन मारपीट करना शुरू कर देते हैं लाचार लोग जाएँ भी तो कहाँ जब राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बालों का इन दबंग दलालों का शह प्राप्त है ताजा मामला आज सुबह का है जब ऐसे ही दबंग दलालों ने तत्काल आरक्षण करवाने आये एक यात्री और उसके साथ आये एक अन्य युवक से टिकट में नंबरिंग को लेकर दलालों ने मारपीट शुरू कर दी पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान बुकिंग क्लर्क सबकुछ देखते हुए भी शांत रहे और पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही इस दौरान टिकट खिड़की संख्या 2 पर अफरातफरी का माहौल हो गया बताया जा रहा है कि तत्काल काउंटर खुलने के पहले ही टिकट आरक्षित करवाने के लिए लोग लाइन में लगे थे जिसके कुछ देर बाद दलाल पहुंचे और आगे खड़े लोगों को हटाकर खुद खड़ा होने लगे। इस दौरान आरपीएफ के जवान खड़े होकर पूरी घटना को देखते रहे लेकिन उनकी भी हिम्मत नहीं हुई कि दलालों को कुछ कह सकें बातो ही बातों में तू-तू मै-मै से लात-घुसे चलने लगे इस दौरान आरपीएफ के जवान वहां से चलते बने इसके बाद दलाल यात्रियों को धमकाते हुए वहां से आराम से चलते बने दलालों के रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न तो घटनास्थल पर खड़े आरपीएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की हिम्मत की और ना ही टिकट काउंटर पर मौजूद रेलवे के अन्य कर्मचारियों ने बदमाश प्रवृति के दलालो समझने कि बात की वहीं आये दिन यात्रियों से मारपीट और अभद्र व्यवहार करते रहते हैं दलाल कई शिकायतों के बावजूद भी वर्दी धारी केवल तहरीर लेकर पीड़ित को भेज देते हैं जिसके बाद अगले दिन फिर से यही घटना क्रम जारी रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *