April 26, 2024

सुपौल : जानिए आखिर किस पेंच में फसा गरीब परिवारों का राशन-किराशन

0

सुपौल : जानिए आखिर किस पेंच में फसा गरीब परिवारों का राशन-किराशन

डीबीएन न्यूज़ छातापुर/सुपौल

प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में राशन से वंचित करीब डेढ़ सौ महिलाओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ हंगामा कर रही महिलायें प्रशासन पर एक जाति विशेष के परिवारों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहीं थी, गत दो माह से डीलर द्वारा राशन नहीं दिये जाने के कारण महिलाओं में आक्रोश इस कदर था कि हंगामा के उपरांत सभी महिलायें प्रखंड परिसर स्थित चबुतरे पर भूख हड़ताल पर बैठ गई,हालांकि कुछ देर बाद मौके पर मौजूद बुद्धिजीवीयों द्वारा महिलाओं को भूख हड़ताल पर बैठने से पूर्व पुलिस व प्रशासन को लिखित सुचना देना जरूरी बताया,जिसके बाद भूख हड़ताल को छोड़कर महिलाओं ने बीडीओ को एक लिखित आवेदन दिया और समस्या के समाधान की गुजारीश की,उपभोक्ता बीवी नुरूशा खातुन,मैमून खातून,ललिया खातुन,सरीना खातुन,नमीना खातुन,अमीना खातुन,मुंजीना खातुन,मो0 हसामुद्दीन,मो0 जलील,मो0 शकीम,मो0 समशुल,मो0 अब्दूल रज्जाक आदि ने बताया कि डीलर उपेंद्र सरदार द्वारा आवंटन नहीं रहने की बात कहते बीते अक्टूवर व नवंबर माह का राशन नहीं दिया गया है,मामले की शिकायत बीडीओ से करने के बाद एमओ छातापुर ने मो0 रज्जाक शाह सहित पांच अन्य लोगों को अपने दफ्तर में बुलाया और उनके द्वारा समस्या को दूर करने की बजाय आवंटन नही देने की बात कहते उल्टे डांट लगा दी।बंचित ग्राहकों ने एमओ पर धमकी देने की भी बात कही।उपभोक्ताओं ने बताया कि बीडीओ द्वारा 24 घंटे के अंदर मामले में समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो सोमवार को सभी दो सौ उपभोक्ता अपने परीजनों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे,इस संदर्भ में एक लिखित सुचना बीडीओ को दे दिया गया है,बताया कि वार्ड संख्या 15 में चार सौ उपभोक्ता हैं,जिसमें दो सौ यादव तथा दो सौ मुस्लिम जाति के लाभूक हैं,जिसमें डीलर श्री सरदार को दो सौ यादव जाति के उपभोक्ताओं का आवंटन उपलब्ध करा दिया गया,जबकि मुस्लिम जाति के दो सौ उपभोक्ताओं का नाम बस्ती से करीब 10 किलोमीटर दूर परियाही गांव में नये डीलर के दूकान में जोड़ दिया गया,लेकिन नये डीलर के द्वारा भी उनलोगों का आवंटन नहीं रहने की बात कहकर लौटा दिया जाता है,जिस कारण उपभोक्ताओं के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *