April 26, 2024

दरभंगा – ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, दरभंगा सहित मिथलांचल के संस्थानों को मनवाया अपना लोहा

0

IIT – JEE Mains 2019 जनवरी का रिजल्ट आते ही ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा परिसर में त्योहार सा माहौल नजर आया ज्ञात हो ओमेगा के बच्चों ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके संपूर्ण मिथिला सहित उत्तर बिहार में संस्थान के श्रेष्ठता का लोहा मनवाया है। संस्थान के प्रत्युष कुमार एंव नवनीत राज ने 97.68 एंव 97.37 परसेंटाईल हासिल किया साथ ही अभिषेक प्रताप, सिद्धार्थ प्रणय, सिमरन सहित 5 बच्चों ने 95 परसेंटाईल से अधिक अंक अर्जित किया साथ ही राजीव रंजन, गणेश कुमार, हिमांशु कुमार ,अदिति, शशि कुमार झा,कुमार अनुज, राजु कुमार,रोहन कुमार ठाकुर, साक्षी कुमारी ,प्रिति सिन्हा, राजवंशी, रितु अभिषेक सहित तेरह बच्चों ने 90 परसेंटाईल से अधिक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध किया ।संस्थान के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष जनवरी attempt मैं संस्थान के 52 बच्चे IIT-JEE mains के परीक्षा मैं सम्मालित हुये थे । जिसमें से 43. बच्चों के कठिन परिश्रम अनुभवी शिक्षकों के टीम का सटीक मार्गदर्शन एंव विशेष रूप से संस्थान के मैनेजर डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे को दिया साथ ही सभी अभिभावक को संस्थान पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिये साथ ही आगे भी बेहतर रिजल्ट देने का भरोसा दिये। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर एंव रैंकर बैच के मेंटर सुमित कुमार चौबे ने बताया की संस्थान के द्वारा तैयार किए गए रैंकर बैच के बच्चों ने सत प्रतिशत सफलता हासिल कर कीर्तिमान रचा है जिसमें मनीष , धीरज, रोहित, अमित आर्या ,अखिलेश, सुजित, संतोष हैदर पुरे शिक्षक एंव मैनेजमेंट टीम को समर्पित प्रयास की देन है। साथ ही सफलता का श्रेय बच्चों के अथक मेहनत को जाता है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुये कहा कि संस्थान के बच्चों ने आई.आई.टी, मेडिकल एंव बोर्ड परीक्षाओं मैं बेहतर रिजल्ट देते आया है। और आगे आने वाले परीक्षाओं में भी सर्वश्रेष्ट परिणाम देने कि संकल्पीत हैं । आगे बेहतर रिजल्ट को ध्यान में रखकर कंप्यूटर लैब अॉन लाईन टेस्ट सिरीज़, अपटूडेट ,स्टडी मेटेरियल ,लाइब्रेरी एंव मेधावी छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की है । साथ ही सुमन ठाकुर ने बच्चों अभिभावकों शिक्षकगण एंव मैनेजमेंट टीम को बधाई दिया एंव अभिभावकों से आग्रह किया की वो सदैव आमेगा स्टडी सेंटर ,दरभंगा पर अपना भरोसा कायम रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *