April 28, 2024

निर्वाचन-मास्टर प्रशिक्षकों का हुआ कार्यशाला

0

निर्वाचन-मास्टर प्रशिक्षकों का हुआ कार्यशाला

दरभंगा : आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में आदर्श आचार संहिता, ईआरओनेट, निर्वाचक सूची एवं पंजीकरण, ईवीएम व वीवीपैट तथा कंडक्ट ऑफ इलेक्शन विषय पर बारीकी से जानकारियां दी गई जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी कमी बड़ा संशय का कारण बन जाता है,इसलिए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार निर्वाचन कर्मी की छोटी सी लापरवाही बड़ा मुद्दा बन जाता है। मसलन आप ईवीएम लेकर किसी चाय की दुकान पर यदि रुक जाते हैं तो यह संशय का एक बड़ा कारण बन जाता है।
यदि मतदान केंद्र पर या अन्य निर्वाचन कार्य के दौरान कहीं किसी का आतिथ्य स्वीकार कर लेते हैं तो, अन्य पक्ष आप पर आरोप लगा सकते हैं, इसलिए निर्वाचन कार्य के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। यहाँ तक कि किसी का चाय या पानी तक ग्रहण नहीं करना चाहिए, निर्वाचन कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करें एवं ईवीएम लेकर सीधे गंतव्य के लिए प्रस्थान करें ।
उन्होंने आदर्श आचार संहिता, ईआरओ-नेट,ईवीएम व वीवी पैट के संदर्भ में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रताप, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं दोनों अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Desk|dbn news|Darbhanga|25 september 23

Edit By : M Raja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *