May 10, 2024

दरभंगा न्यूज़ : घनश्यामपुर के कार्तिक गणेश मैदान, पुनहत में प्रभारी डी.एम के नेतृत्व में जन-संवाद का किया गया आयोजन

0

दरभंगा न्यूज़ : घनश्यामपुर के कार्तिक गणेश मैदान, पुनहत में प्रभारी डी.एम के नेतृत्व में जन-संवाद का किया गया आयोजन


दरभंगा : सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं जनता का सुझाव व अनुभव प्राप्त करने हेतु दरभंगा जिला के  घनश्यामपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कार्तिक गणेश मैदान, पुनहत में प्रभारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्तिक गणेश मैदान, पुनहत में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम का सर्वप्रथम प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया।
तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित जिला स्तरीय व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जन-संवाद कार्यक्रम में जीविका के डी.पी.एम डॉ. ऋचा गार्गी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन, घनश्यामपुर के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, घनश्यामपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बिरौल के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में  विस्तृत जानकारी दी।
कार्तिक गणेश मैदान, पुनहत में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम का  मंच संचालन अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश कुमार भारती द्वारा किया गया।
जन-संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा बहुत सारी लाभ की योजनाएँ चलाई जा रही है, जिनके लाभ की जानकारी के अभाव में आप उस योजनाओं की लाभ नहीं उठा पाते हैं, वैसे सभी योजनाओं की जानकारी जन-संवाद के माध्यम से आपलोगों को दी जा रही है, ताकि आप उनका लाभ उठा सके।


उन्होंने राजस्व विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं भूमि विवाद समाधान, भू-अभिलेखों के डिजेटाइजेशन एवं ऑनलाईन लगान रसीद कटाने, खतियान डाउनलोड करने की सुविधा से लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा के अन्तर्गत भूमिहीन परिवारों को राजस्व विभाग द्वारा भूमि भी उलब्ध कराती है। सरकारी जमीन उपलब्ध होने पर बासगीत पर्चा दिया जाता है, जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर राजस्व विभाग द्वारा क्रय निति के तहत भूमि क्रय कर प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के निपटरा हेतु प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा सुनवाई कर विवाद का निष्पादन कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि दाखिल खारिज से संबंधित कोई समस्या हो, तो भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कोर्ट या अपर समाहर्त्ता न्यायालय में वाद दायर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ग्राम परिवहन योजना के अन्तर्गत पंचायत के युवक ऑटो क्रय कर सकते हैं, इसमें ऋण और 50 प्रतिशत अनुदान है।
उन्होंने कहा कि जीविका संगठन से जुड़कर महिलाओं के जीवन और जीवन शैली में काफी बदलाव आया है।  सरकार के कई योजनाओं ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
जन- संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि इसी प्रकार सरकार की अनेक योजनाएँ हैं, जिसकी जानकारी यहाँ उपस्थिति जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी ने आपको दिया है, उनका आप सभी लाभ उठावें।
उन्होंने कहा कि सरकार आपके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है, सड़क, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हुए है।
उन्होंन कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पार्ट – 1 के तहत गाँवों को खुले में शौच से मुक्त किया गया एवं पार्ट – 2 के तहत स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव एवं स्वस्थ्य गाँव के अन्तर्गत गाँवों को कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी परिवारों को हरा एवं नीला डस्टबीन, सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने के लिए दिया गया है। साथ की कचरे को संग्रहित कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर लाकर उसे वैज्ञानिक तरीके से निष्पादित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अपने गाँव को कचरा मुक्त रखने से विभिन्न बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही कचरा के सरने से उसमें से दुर्गध आती है और जहरीली गैस निकलती है, जो हमारी स्वास्थ्य के लिए घातक है, इसलिए इसमें जनभागीदारी आवश्यक है। उन्होंने जन-संवाद के माध्यम से सभी से अपील किया कि हम सभी को मिलकर अपने गाँव को साफ एवं स्वच्छ रखना होगा।
उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत पूरे कुँआ, तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। सभी चापाकल और कुँआ के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। छत वर्षा जल संचयन स्थापित किया जा रहा है, ताकि भू-जल स्तर बना रहे। इसके साथ ही स्वच्छ वायु सभी को मिल सके, इसके लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया जा रहा है, आप भी वृक्षोरोपण करें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, ताकि अनावश्यक बीमारी के दौरान होने वाले खर्च एवं समय की क्षति से बचाव हो सके।
जन संवाद कार्यक्रम में घनश्यामपुर के  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ-साथ जिला व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखण्ड प्रमुख एवं पंचायत के मुखिया जी संजीव सिंह के साथ-साथ अन्य पंचायत जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *