May 3, 2024

छठ पूजा में फल मंडी पर महंगाई की मार, परेशान दिखे दुकानदार और व्रती

0

छठ पूजा में फल मंडी पर महंगाई की मार, परेशान दिखे दुकानदार और व्रती

दरभंगा: लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन दरभंगा में फलों से लेकर तमाम पूजा के सामानों का बाजार सजा रहा। लोग फल-फूल के साथ पूजा के सामानों की खरीदारी में जुटे रहे। महंगाई आसमान छू रही है। इस महापर्व में सामानों के दाम महंगे होने के बाद भी लोग बजट बनाकर आवश्यक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। लोगों ने मात्रा को कम कर दिया है। पहले किलो में लेते थे और अब 500 ग्राम से काम चला रहे है। लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। इसका जायजा लिया हमारे संवाददाता ने लिया। हालाकि अब बिहार ही नही देश विदेश में भी इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महंगाई की मार ने पर्व के उत्साह में थोड़ी कमी तो जरूर हुई है लेकिन पर्व तो मनाना है इसलिए उस महंगाई पर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं भले ही खरीदारी की मात्रा में कमी हुई है ये बात अलग है।

dbn news|Darbhanga|एम राजा

@7549852605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *