April 29, 2024

दिल्ली के हवा में हुई सुधार तो सोमवार से खुलेगी दिल्ली के विधालय

0

दिल्ली के हवा में हुई सुधार तो सोमवार से खुलेगी दिल्ली के विधालय

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सोमवार से प्री-स्कूल से बारहवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू होगी। हालांकि, इस आदेश के जारी होने से अगले एक सप्ताह तक आउटडोर खेल गतिविधियां और सुबह की सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।

New Delhi : दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवाओं का कहर अब पहले से काफी कम हो गया है। हल्की-हल्की ठंड के बीच दिन में तेज धूप निकलने लगी है। शनिवार को प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद ग्रैप-4 की पाबंदियों को भी हटा लिया गया है। लेकिन बीएस-3 और 4 इंजन वाले वाहनों को अभी भी इससे छूट नहीं मिली है। इस बीच दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार यानी 20 नवंबर से दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में प्री-स्कूल से बारहवीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू होगी। हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने असेंबली या अन्य किसी भी तरह की आउटडोर एक्टिविटी पर एक और सप्ताह रोक लगाए रखने का फैसला लिया है। स्कूलों को आउटडोर एक्टिविटी नहीं कराने के निर्देश दिए गए हैं।दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों की छुट्टी खत्म करने का ऐलान किया है। सोमवार (20 नवंबर) से स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ से घटकर ‘बेहद खराब’ स्तर पर आने के बाद जारी किया गया है। हवा में आई तेजी के चलते प्रदूषण का स्तर और ज्यादा कम होने के आसार लग रहे हैं।

dbn news|Delhi|एम राजा|18/11/23

@7549852605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *