April 29, 2024

बजट में मिला क्या| लोग करते रहे इंतजार और सीतारमण की स्‍पीच हो गई खत्‍म !

0

बजट में मिला क्या| लोग करते रहे इंतजार और सीतारमण की स्‍पीच हो गई खत्‍म !

अंतरिम बजट से लोगों को बड़ी उम्‍मीद थी। उन्‍हें लग रहा था कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इसमें कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगी। ऐसी ही उम्‍मीद नौकरीपेशा लोग भी लगाए बैठे थे। उन्‍हें सरकार की ओर से टैक्‍स स्‍लैब में कटौती की आस थी। लेकिन, वित्‍त मंत्री ने उनकी इस उम्‍मीद पर पानी फेर दिया।

नई दिल्‍ली: आज पूरे देश की नजर बजट पर थी। हमेशा की तरह नौकरीपेशा लोग भी इस पर टकटकी लगाए बैठे थे। यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहा था। ऐसे में उम्‍मीदें भी बहुत ज्‍यादा थीं।
ठीक 11 बजे सीतारमण ने बजट स्‍पीच पढ़नी शुरू की। फिर देखते ही देखते यह कब खत्‍म हो गई, कुछ पता ही नहीं लगा। नौकरीपेशा लोग टैक्‍स स्‍लैब में जिस कटौती की आस लगाए बैठे थे, वह अधूरी ही रह गई। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंति‍म बजट पेश करते हुए सीतारमण कोई भी बड़ा ऐलान करने से बचीं। अलबत्‍ता, उन्‍होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाने पर ज्‍यादा फोकस किया। रोजगार में बढ़ोतरी के लिए भी कोई बड़ा ऐलान न होने से निराशा हाथ लगी।

dbn news|New Delhi|एम राजा स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *