April 25, 2024

41 साल बाद बिहार ने बनाया जीत का रिकार्ड, अरुणाचल को पारी और 317 रनों से हराया

0

41 साल बाद बिहार ने बनाया जीत का रिकार्ड, अरुणाचल को पारी और 317 रनों से हराया

ब्यूरो रिपोर्ट डीबीएन न्यूज़ पटना

पटना:इंद्रजीत के दोहरे शतक और आशुतोष के सात विकेट की मदद से रणजी ट्रॉफी में बिहार ने अरुणाचल को एक पारी और 317 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। साथ ही बोनस समेत बिहार ने सात अंक अर्जित किये हैं।

रणजी में बिहार ने लगातार दूसरी बार कामयाबी का परचम लहराते हुए अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 317 रनों से हराया और अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने 41 साल पूर्व पटना में मिली पारी की जीत को भी पीछे छोड़ दिया। मोइनुल हक स्‍टेडियम में शनिवार को मैच के तीसरे दिन अरुणाचल प्रदेश को पारी की हार टालने के लिए 452 रनों की दरकार थी, लेकिन उसकी दूसरी पारी आशुतोष अमन (13.4-7-14-7) की कहर बरपाती गेंदों के सामने लंच से पहले ही 135 रनों पर सिमट गई। कुछ दिन पूर्व यहीं पर बिहार ने सिक्किम को भी तीसरे दिन ही हराया था। इस सत्र में उसने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ से 14 अंक लेकर वह तीसरे स्‍थान पर है। अब उसका अगला मुकाबला शिलांग में मेघालय के खिलाफ 22 दिसंबर से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *