May 3, 2024

बच्चों के लिए बीमारी साबित हुआ मिड डे मील का ये भोजन

0

बच्चों के लिए बीमारी साबित हुआ मिड डे मील का ये भोजन

बिहार के नवादा जिला की उस खबर से उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब ये जानकारी मिली कि मिड डे मील का खाना खाकर बच्चे बीमार हो रहे हैं।

Nawada News : अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहिला मध्य विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दर्जनों बच्चे बीमार हो गए। मिड डे मील का खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। लगभग 17 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। पूरा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां के कुहिला मध्य विद्यालय में रोजाना की तरह गुरुवार को भी बच्चों को मिड डे मील बांटी गई थी। खाना खाते हैं कुछ बच्चों का तबीयत बिगड़ने लगी। मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को उल्टी जैसा मन करने लगा। बच्चों में पेट दर्द और सिर चकराने की समस्या होने लगी। घटना के बाद स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह आनन-फानन में बच्चों को अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। नवादा डीपीओ मो: मजहर आलम ने अकबरपुर अस्पताल आकर बीमार बच्चों की हाल-चाल जाना। DPO ने कहा इस घटना की जांच कराई जाएगी कि आखिर इस तरह की घटना कैसे हुई ये मामला बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। इसमें जो लोग भी दोषी होंगे उसपर कठोर कारवाई की जाएगी।

Desk|नवादा|डीबीएन न्यूज़|21 september 23

Edit By:M Raja

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *