May 6, 2024

उत्तरप्रदेश-प्रधानमंत्री वाराणसी को बंदरगाह समेत देंगे ढाई हजार करोड़ योजनाओं की सौगात-वाराणसी

0

उत्तरप्रदेश-प्रधानमंत्री वाराणसी को बंदरगाह समेत देंगे ढाई हजार करोड़ योजनाओं की सौगात-वाराणसी

DBN NEWS के लिए उत्तरप्रदेश वाराणसी से शमशेर चौधरी की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने पहुंच गए
यहां करीब 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास कर लोकार्पण किया साथ ही पीएम मोदी सबसे पहले रामनगर बंदरगाह पहुंचे। वहां उन्‍होंंने रामनगर-हल्दिया जलमार्ग का उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि यह वाराणसी मे पहला कंटेनर डिपो हैं
जल मार्ग विकास परियोजना के तहत हल्दिया वाराणसी और कोलकाता को जल रास्ते से जोड़ने के लिए फेज वन का कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर परियोजना की शुरुआत की यह मल्टीमॉडल टर्मिनल देश का पहला नदी पर बनने वाला टर्मिनल है, जो 33 हेक्टयर में करीब 206.84 करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है साथ ही वह गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मछलीशहर के सांसद राम चरित्र निषाद, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी आदि मौजूद रहे,पीएम मोदी रामनगर टर्मिनल से पहुंचे बाबतपुर एयरपोर्ट व यहां से निकलेंगे वाजिदपुर हरहुआ जहां करेंगे जनसभा को संबोधित।

रिपोर्ट…. शमशेर चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *