May 16, 2024

Asia cup 2023 में विराट कोहली का जलबा,47वां शतक पूरा किया

0

Asia cup 2023: किंग कोहली का 47वां शतक,पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया। विराट ने 122 और राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले के रिजर्व डे पर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले पाई। नाबाद बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक ठोका। इससे भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 356 रन बना दिए। पहले दिन भारत का स्कोर 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन था। रिजर्व डे पर दोनों ही बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की लेकिन मौका मिलते ही बाउंड्री भी मार रहे थे। विराट कोहली और केएल राहुल ने इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

विराट कोहली के वनडे में 13 हजार रन पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। हालांकि सबसे कम पारी में 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने 267 पारी में ऐसा किया था, सचिन ने 321 पारियां ली थीं।

विराट कोहली और केएल राहुल ने 233 रनों की साझेदारी बनाई। एशिया कप इतिहास में यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2012 में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ ही 224 रन जोड़े थे।

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 47वां शतक पूरा किया।

वह महान सचिन तेंदुलकर से अब सिर्फ दो ही शतक पीछे हैं। सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक हैं।


विराट कोहली ने कोलंबो के आर प्रेसदासा स्टेडियम पर लगातार चौथा शतक ठोक दिया है। वनडे में यहां कोहली का औसत 128.2 का हो गया है।

भारतीय टीम ने 356 रन बनाए। यह भारत और पाकिस्तान के वनडे में यह सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय टीम ने इससे पहले भी 356 रन बनाए थे। 2005 में टीम ने यह कारनामा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *